IPL 2025: अरुण जेटली स्टेडियम में बीच मैच में बवाल, जमकर चले लात-घूंसे; वीडियो हुआ वायरल
Fans Fight at Arun Jaitley Stadium: अरुण जेटली स्टेडियम में IPL 2025 मैच के दौरान फैंस के बीच लड़ाई का वीडियो वायरल हो रहा है. इस लड़ाई में जमकर लात-घूंसे चले.

IPL 2025: आज दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुकाबला खेला जाएगा. दोनों ही टीमें प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है. इस ग्राउंड पर रविवार, 18 मई को खेले गए मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने दिल्ली कैपिटल्स को हराकर अपने साथ 3 टीमों (RCB और PBKS) का प्लेऑफ टिकट कन्फर्म किया था. इस मैच के दौरान स्टेडियम में बैठे दर्शकों के बीच लड़ाई में जमकर लात-घूंसे चले थे, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
फैंस के बीच ये लड़ाई रविवार को अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए दिल्ली कैपिटल्स बनाम गुजरात टाइटंस मैच के दौरान हुई. वीडियो में 4 लोग एक दूसरे पर लात-घूंसे चलाते हुए दिख रहे हैं. ये लड़ाई मैच शुरू होने से पहले हुई थी. वीडियो में नजर आ रहा है कि गुजरात और दिल्ली के प्लेयर्स ग्राउंड पर मैच से पहले अभ्यास कर रहे हैं.
View this post on Instagram
गुजरात टाइटंस ने दर्ज की ऐतिहासिक जीत
केएल राहुल की शतकीय पारी (112*) से दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 199 रन बनाए थे. जवाब में गुजरात टाइटंस ने 19 ओवरों में लक्ष्य को हासिल कर ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी. पहली बार था जब 200 का लक्ष्य किसी टीम ने बिना विकेट गंवाए हासिल किया. साईं सुदर्शन और शुभमन गिल की ओपनिंग जोड़ी ने टीम को 10 विकेट से जीत दिलाई. सुदर्शन ने 61 गेंदों में 108 रन बनाए थे. उन्होंने 4 छक्के और 12 चौके जड़े. गिल ने 7 छक्के और 3 चौकों की मदद से 53 गेंदों में 93 रन बनाए.
चौथे स्पॉट के लिए DC और MI के बीच लड़ाई
गुजरात टाइटंस की इस जीत से उनके साथ तीन टीमों का प्लेऑफ का टिकट कन्फर्म हुआ था. गुजरात टाइटंस, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स आईपीएल 2025 प्लेऑफ में पहुंच गई है. अब चौथे स्पॉट के लिए दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच लड़ाई है. सोमवार को खेले गए मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद से हारकर लखनऊ सुपर जायंट्स भी प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL

















