CM सिद्धारमैया से मिलने विधानसभा पहुंची RCB की टीम, कप्तान रजत पाटीदार ने फैंस को कराया ट्रॉफी का दीदार
RCB Victory Parade: IPL 2025 की चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलरु बुधवार को कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया से मिली. इस बीच रजत पाटीदार भी अनोखे अंदाज में फैंस के समक्ष आए.

RCB Parade Stampede: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 18 साल में पहली बार IPL का खिताब जीता था. मंगलवार को RCB ने पंजाब किंग्स को 6 रनों से हराकर खिताब जीता था. वहीं बुधवार को बेंगलुरु टीम कर्नाटक पहुंची, जहां कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने RCB टीम को सम्मानित किया. इसी बीच जब बेंगलुरु टीम विधान सौधा पहुंची तब कप्तान रजत पाटीदार ने फैंस को ट्रॉफी का दीदार करवाया था.
बेंगलुरु टीम शाम 5 बजे से पहले विधान सौधा पहुंच गई थी. विक्ट्री परेड से पहले सीएम सिद्धारमैया सभी खिलाड़ियों को सम्मानित करेंगे. जब टीम विधान सौधा पहुंची तो कप्तान रजत पाटीदार सबसे पहले टीम बस के गेट पर आए. पाटीदार ने बस में खड़े रहकर ही सभी लोगों को IPL 2025 की चमचमाती ट्रॉफी का दीदार करवाया.
बता दें कि बुधवार को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में बेंगलुरु टीम ग्रैंड सेलिब्रेशन और विक्ट्री परेड शुरू होने से पहले ही मैदान के बाहर भगदड़ की खबर है. रिपोर्ट्स की मानें तो इस भगदड़ में 7 लोगों की मौत हो गई है और कई अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हैं.
#WATCH | Bengaluru: #IPL2025Champions #RoyalChallengersBangalore at the Vidhana Soudha.#IPL2025Champions #RoyalChallengersBangalore will be felicitated by the Karnataka government shortly. pic.twitter.com/PLndaDNsrn
— ANI (@ANI) June 4, 2025
#WATCH | Bengaluru: #IPL2025Champions #RoyalChallengersBangalore Captain Rajat Patidar lifts up the #IPL2025 trophy and shows to the crowd as the team arrives at Vidhana Soudha pic.twitter.com/8j4JdfjxUr
— ANI (@ANI) June 4, 2025
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पंजाब किंग्स को 6 रनों से हराकर IPL 2025 का खिताब जीता था. जब RCB ने नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ऐतिहासिक जीत दर्ज की, तब विराट कोहली भावुक हो गए थे. वहीं जीत के बाद जब टीम होटल पहुंची तो कप्तान रजत पाटीदार से लेकर क्रुणाल पांड्या, जितेश शर्मा और अन्य खिलाड़ी नाचे हुए नजर आए थे.
यह भी पढ़ें:
IPL 2025: रोहित शर्मा को कप्तान बनाओ..., नीता अंबानी से हाथ जोड़कर फैन ने की मांग; देखें वीडियो
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


















