KKR vs RCB: सांसें रोक देने वाले मैच में एक रन से हारी बेंगलुरु, अंतिम गेंद पर कोलकाता को मिली जीत
IPL 2024, KKR vs RCB: बेंगलुरु को अंतिम ओवर में जीत के लिए 21 रन बनाने थे. पहली चार गेंद में 18 रन बन गए थे, लेकिन फिर दो गेंद में तीन रन नहीं बने.

Background
IPL 2024, KKR vs RCB LIVE Score: कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच आईपीएल 2024 का 36वां मुकाबला खेला जाएगा. केकेआर का ईडन गार्डन्स में आरसीबी से सामना होगा. बुरे दौर से गुजर रही आरसीबी को पिछली बार केकेआर के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. अब एक बार फिर से दोनों टीमें एक-दूसरे के खिलाफ मैदान पर उतरेंगी. श्रेयस अय्यर की टीम केकेआर होम ग्राउंड पर खेलेगी. उसको इसका फायदा मिल सकता है.
केकेआर ने आईपीएल 2024 में अभी तक दमदार प्रदर्शन किया है. उसने 6 मैच खेले हैं और इस दौरान 4 मुकाबलों में जीत दर्ज की है. केकेआर के लिए सुनील नरेन गेम चेंजर साबित हो सकते हैं. उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ विस्फोटक पारी खेलते हुए शतक जड़ा था. नरेन ने ईडन गार्डन्स में ही यह कारनामा किया था. उनके पास एक बार फिर से कमाल दिखाने का मौका है. आंद्रे रसेल से भी टीम को उम्मीद होगी.
आरसीबी के लिए अभी तक सफर आसान नहीं रहा है. टीम ने 7 मैच खेले हैं और सिर्फ एक मुकाबले में जीत दर्ज की है. आरसीबी के पास विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस और दिनेश कार्तिक समेत कई बड़े प्लेयर हैं. लेकिन इसके बावजूद भी टीम जीत नहीं हासिल कर पा रही है. उसके लिए केकेआर के खिलाफ भी मुकाबला आसान नहीं होगा. आरसीबी के लिए केकेआर के खिलाफ कोहली और कार्तिक अहम साबित हो सकते हैं. कार्तिक ने हैदराबाद के खिलाफ 83 रनों की शानदार पारी खेली थी. वहीं मुंबई इंडियंस के खिलाफ नाबाद 53 रन बनाए थे.
केकेआर और आरसीबी के मैच के लिए संभावित खिलाड़ी -
कोलकाता नाइट राइडर्स: फिल साल्ट, सुनील नरेन, अंगकृष रघुवंशी, श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर/नीतीश राणा, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिशेल स्टार्क, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: फाफ डु प्लेसिस, विराट कोहली, विल जैक्स, रजत पाटीदार, कैमरून ग्रीन, दिनेश कार्तिक, अनुज रावत, महिपाल लोमरोर, अल्ज़ारी जोसेफ, विजयकुमार विशक, मोहम्मद सिराज
KKR vs RCB Full Highlights: अंतिम गेंद पर कोलकाता को मिली जीत
कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले गए आरसीबी और केकेआर के बीच मैच में रोमांच की सारी हदें पार हो गईं. कोलकाता ने पहले खेलने के बाद 20 ओवर में 222 रन बनाए थे. जवाब में कोहली और फाफ सस्ते में आउट हो गए, लेकिन फिर विल जैक्स और रजत पाटीदार ने अर्धशतक जड़ मैच पलट दिया. लग रहा था कि आरसीबी आसानी से जीत जाएगी, लेकिन फिर आंद्रे रसेल और सुनील नरेन ने अपने अपने ओवर में दो-दो विकेट लेकर मैच पलट दिया. 19वें ओवर की अंतिम गेंद पर कार्तिक आउट हुए तो केकेआर की जीत निश्चित हो गई थी. हालांकि, फिर कर्ण शर्मा ने लास्ट ओवर में मिचेल स्टार्क पर तीन छक्के लगाकर मैच बेंगलुरु को तरफ मोड़ दिया. अब आरसीबी को दो गेंद में तीन रन चाहिए थे. लेकिन फिर केकेआर एक रन से मैच जीत गई.
KKR vs RCB Live Score: बेंगलुरु का स्कोर 202-8
19वें ओवर की अंतिम गेंद पर आरसीबी की आखिरी उम्मीद दिनेश कार्तिक भी आउट हो गए. वह 18 गेंद में 25 रन बना सके. कार्तिक को रसेल ने आउट किया. आरसीबी को अब 6 गेंद में जीत के लिए 21 रन बनाने हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL

















