RCB vs GT: टॉस जीतकर गुजरात ने किया गेंदबाज़ी का फैसला, पढ़ें किन बदलावों के साथ उतरी बैंगलोर
IPL 2023 RCB vs GT: आईपीएल 2023 का आखिरी लीग मैच गुजरात टाइटंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जा रहा है, जिसमें गुजरात ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया है.

RCB vs GT Playing XI: आईपीएल 2023 का 70वां यानी आखिरी लीग मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जा रहा है. इस मैच में गुजरात ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया है. दोनों के बीच यह मुकाबला बैंगलोर के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जा रहा है. यह इस सीज़न दोनों के बीच पहली भिड़ंत है. इससे पहले आईपीएल 2022 यानी पिछले सीज़न में खेले गए आखिरी मैच में RCB ने 8 विकेट से जीत अपने नाम की थी. वहीं इस मैच में आरसीबी की प्लेइंग इलेवन में बदलाव देखने को मिले हैं.
आरसीबी ने स्पिनर कर्ण शर्मा की जगह हिमांशू शर्मा को टीम में शामिल किया. हालांकि हिमांशू इम्पैक्ट प्लेयर्स में शामलि हैं. वहीं गुजरात की टीम ने अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है. गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस के वक़्त कहा कि वो सेम टीम के साथ खेल रहे हैं.
टॉस के बाद क्या बोले दोनों कप्तान
हार्दिक पांड्या- गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतने के बाद कहा, “हम आसपास के मौसम के देखते हुए पहले गेंदबाज़ी करेंगे. यह जानना अच्छा होगा कि कितना टारगेट है. हमारे लिए मैच जीतना और जीत की लय जारी रखना महत्वपूर्ण है, मैं अच्छी आदतों में विश्वास करता हूं और इसे जारी रखना चाहता हूं. वहां जाकर सकारात्मक क्रिकेट खेलना चहाता हूं. हमारे लिए यह उतना ही महत्वपूर्ण मैच है जितना अगला मैच अहम क्वालीफायर है.”
फाफ डु प्लेसिस- आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने टॉस के बाद कहा, “आप कंडीशन को देखते हुए हमेशा रनों का पीछा करना चहाते हो, लेकिन पहले बल्लेबाज़ी करते हुए टीम को यहां अच्छा प्रदर्शन करना होगा. यह नया है और खिलाड़ी इसके लिए प्रेरित हैं.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की प्लेइंग इलेवन- विराट कोहली ( कप्तान), फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), माइकल ब्रेसवेल, ग्लेन मैक्सवेल, महिपाल लोमरोर, अनुज रावत, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हर्षल पटेल, वेन पार्नेल, मोहम्मद सिराज, विजयकुमार वैशक.
इम्पैक्ट प्लेयर्स- हिमांशु शर्मा, एस प्रभुदेसाई, फिन एलन, सोनू यादव, आकाश दीप.
गुजरात टाइटंस की प्लेइंग इलेवन- शुभमन गिल, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (कप्तान), दासुन शनाका, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहित शर्मा, नूर अहमद, मोहम्मद शमी, यश दयाल.
इम्पैक्ट प्लेयर्स- विजय शंकर, केएस भरत, शिवम मावी, साई किशोर, अभिनव मनोहर.
ये भी पढ़ें...
IPL 2023: हैदराबाद पर जीत दर्ज कर प्लेऑफ के करीब मुंबई, कैमरून ग्रीन का तूफानी शतक
Source: IOCL
















