DC vs GT Dream 11: बड़े बदलावों के साथ उतरेंगी दिल्ली और गुजरात, नॉर्खिया और मिलर की एंट्री तय, जानें बेस्ट ड्रीम इलेवन
Indian Premier League: आईपीएल के 16वें सीजन की शुरुआत गुजरात टाइटंस की टीम ने जहां जीत के साथ की तो वहीं दिल्ली कैपिटल्स की टीम को अपने पहले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था.

DC vs GT, Dream11 Prediction: आईपीएल के 16वें सीजन का 7वां मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा, जिसमें दिल्ली कैपिटल्स (DC) का सामना गुजरात टाइटंस (GT) की टीम से होगा. दोनों ही टीमों ने अभी तक इस सीजन में 1-1 मुकाबला खेला हुआ जिसमें गुजरात की टीम ने अपने पहले मुकाबले में चेन्नई के खिलाफ शानदार 5 विकेट से मैच को अपने नाम किया था, तो वहीं दिल्ली की टीम को अपने पहले मुकाबले में लखनऊ के खिलाफ 50 रनों से हार का सामना करना पड़ा था.
इस मैच को लेकर दोनों ही टीमों के लिए जो एक खुशी की बात है वह यह कि साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी अब चयन के लिए उपलब्ध हो चुके हैं. दिल्ली की टीम में जहां लुंगी एन्गीडी और एनरिक नॉर्खिया की वापसी देखने को मिल सकती है तो वहीं गुजरात की टीम में डेविड मिलर को शामिल किया जा सकता है, जिसके बाद दोनों ही टीमों की प्लेइंग 11 में बदलाव होना तय माना जा रहा है.
इस मुकाबले में गुजरात टाइटंस की टीम में बदलाव होना तय माना जा रहा है, जिसमें केन विलियमसन के बाहर होने के बाद उनकी जगह पर मिलर को शामिल किया जा सकता है. इसके अलावा दिल्ली की टीम भी अपने गेंदबाजी विभाग में कुछ अहम बदलाव करना चाहेगी.
संभावित प्लेइंग 11
दिल्ली कैपिटल्स – पृथ्वी शॉ, डेविड वॉर्नर (कप्तान) मिचेल मार्श, रोवमन पॉवेल, सरफराज खान (विकेटकीपर), ललित यादव, अक्षर पटेल, खलील अहमद, कुलदीप यादव, एनरिक नॉर्खिया, चेतन साकरिया.
गुजरात टाइटंस – शुभमन गिल, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), विजय शंकर, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, जोसुआ लिटिल, अल्जारी जोसेफ, मोहम्मद शमी, यश दयाल.
दिल्ली बनाम गुजरात, संभावित ड्रीम 11 टीम
पृथ्वी शॉ, डेविड वॉर्नर, शुभमन गिल (कप्तान), डेविड मिलर, सरफराज खान, रिद्धिमान साहा, अक्षर पटेल, विजय शंकर, राशिद खान (उप-कप्तान), अल्जारी जोसेफ, मोहम्मद शमी.
यह भी पढ़ें...
Source: IOCL


















