RR vs GT: राजस्थान ने जीता टॉस, जेसन होल्डर बाहर, इस दिग्गज की हुई एंट्री, ऐसी है प्लेइंग इलेवन
Indian Premier League: आईपीएल के 16वें सीजन के 48वें लीग मुकाबले में राजस्थान और गुजरात की टीम आमने-सामने हैं. इस मैच में राजस्थान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है.

Indian Premier League 2023: आईपीएल के 16वें सीजन का 48वां लीग मुकाबला राजस्थान रॉयल्स (RR) और गुजरात टाइटंस (GT) के बीच में खेला जा रहा है. इस मैच में राजस्थान की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. दोनों टीमों के बीच में यह मुकाबला जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जा रहा है. राजस्थान ने इस मैच में 1 बदलाव किया है. इस सीजन दोनों टीमों की यह दूसरी भिड़ंत है. राजस्थान ने पिछले मुकाबले में गुजरात को 3 विकेट से मात दी थी.
राजस्थान रॉयल्स ने इस मैच में ऑलराउंडर खिलाड़ी जेसन होल्डर की जगह पर एडम जम्पा को अपनी प्लेइंग 11 में शामिल किया है. गुजरात की टीम ने इस मुकाबले के लिए अपनी प्लेइंग 11 में किसी तरह का बदलाव नहीं किया है.
टॉस के समय सैमसन और हार्दिक ने कही यह बात
संजू सैमसन ने इस मुकाबले में टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी का फैसला लेने के बाद कहा कि इस पिच को समझना काफी मुश्किल काम है. कुछ ओवर बल्लेबाजी के बाद हम पिच को लेकर कुछ अंदाजा लगा सकते हैं. हम जिस स्तर पर खेल रहे हैं वह काफी शानदार है. हमें यशस्वी से ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद थी जो उसने पिछले मैच में करके दिखाया.
हार्दिक ने इस मैच में टॉस के बाद कहा कि हम भी पहले बल्लेबाजी करना चाहते थे. यदि होम कप्तान नहीं जानता कि क्या करना चाहिए तो ऐसे में मेरी सोच से पहले गेंदबाजी करना सही होगा. राजस्थान एक मजबूत टीम है. हमें उन्हें मात देने के लिए काफी अच्छा खेलना होगा.
🚨 Toss Update 🚨@rajasthanroyals have elected to bat against @gujarat_titans.
— IndianPremierLeague (@IPL) May 5, 2023
Follow the match ▶️ https://t.co/tilu6n2vD3#TATAIPL | #RRvGT pic.twitter.com/hN22QKH8ly
यहां पर देखिए दोनों टीमों की प्लेइंग 11
गुजरात टाइटंस - रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), विजय शंकर, हार्दिक पांड्या (कप्तान), अभिनव मनोहर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, मोहित शर्मा, राशिद खान, मोहम्मद शमी, नूर अहमद, जोसुआ लिटिल.
राजस्थान रॉयल्स - यशस्वी जायसवाल, जॉस बटलर, देवदत्त पद्दिकल, संजू सैमसन (कप्तान, विकेटकीपर), शिमरोन हेटमायर, एडम जम्पा, ध्रुव जुरेल, रवि अश्विन, युजवेंद्र चहल, संदीप शर्मा, ट्रेंट बोल्ट.
यह भी पढ़ें...
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL

















