IPL 2023: फ्लड लाइट की दिक्कत की वजह से रुका पंजाब-कोलकाता मैच, खिलाड़ी वापस लौटे पवेलियन
Indian Premier League: पंजाब और कोलकाता के बीच मोहाली में खेला जा रहा मुकाबला कम प्रकाश की वजह से खेल को तकरीबन 20 मिनट के लिए रोक दिया गया था.

Indian Premier League 2023: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के सीजन का दूसरा मुकाबला पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच में इस समय मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में पंजाब की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 191 रन बनाए. वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स टीम की पारी फ्लड लाइट्स में दिक्कत की वजह से करीब 20 मिनट की देरी के बाद शुरू हो सका.
मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में करीब 12 टॉवर लगे हैं जिसमें से 6 टॉवर की लाइट पूरी तरह से नहीं जलने की वजह से मैच को शुरू नहीं किया जा सका था. इसके बाद जब सभी टॉवर की रौशनी उम्मीद के अनुसार हो गई उसके बाद मैदान अंपायर्स ने खेल को शुरू करने का फैसला किया.
इस मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की टीम ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था, जिसके बाद टीम ने 23 के स्कोर पर ही पंजाब किंग्स को पहला झटका भी दे दिया था, लेकिन इसके बाद शिखर धवन और भानुका राजपक्षे की जोड़ी ने दूसरे विकेट के लिए 50 से अधिक रनों की साझेदारी करने के साथ कोलकाता के गेंदबाजों पर पूरी तरह से दबाव बना दिया था.
मिडिल ओवर्स में अच्छी गेंदबाजी से कोलकाता ने की वापसी
इस मुकाबले में एक समय पंजाब किंग्स की पारी को देखकर ऐसा लग रहा था कि टीम आसानी से 200 के स्कोर को पार करने में कामयाब हो जाएगी लेकिन भानुका राजपक्षे और उसके बाद कप्तान शिखर धवन का विकेट जल्दी-जल्दी गंवाने की वजह से पंजाब की रन गति पर इसका असर देखने को मिला. वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स टीम के गेंदबाजों ने अंतिम ओवरों में अच्छी गेंदबाजी करते हुए पंजाब की टीम को 200 रनों का आंकड़ा पार नहीं करने दिया.
यह भी पढ़ें...
Source: IOCL
















