LSG vs PBKS 1st Innings Highlights: लखनऊ ने पंजाब को दिया 160 रनों का लक्ष्य, केएल राहुल ने खेली 74 रनों की कप्तानी पारी
LSG vs PBKS: लखनऊ की टीम ने पंजाब किंग्स के खिलाफ मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों 159 रनों का स्कोर बनाया, जिसमें कप्तान केएल राहुल के बल्ले से 74 रनों की पारी देखने को मिली.
IPL 2023 LSG vs PBKS: आईपीएल के 16वें सीजन के 21वें लीग मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच में लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में लखनऊ की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान केएल राहुल की शानदार 74 रनों की पारी के दम पर 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 159 रनों का स्कोर खड़ा किया है. पंजाब की टीम के लिए इस मुकाबले में शिखर धवन की गैरमौजूदगी में कप्तानी का जिम्मा सैम करन संभाल रहे हैं.
लोकेश राहुल और काइल मेयर्स ने दी टीम को शानदार शुरुआत, पहले 6 ओवरों में बनाए 49 रन
पंजाब किंग्स टीम ने इस मुकाबले में टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. इसके बाद लखनऊ की तरफ से पारी की शुरुआत करने उतरे कप्तान केएल राहुल और काइल मेयर्स की जोड़ी ने टीम को बेहतरीन शुरुआत देते हुए पहले 6 ओवरों में ही स्कोर को बिना किसी नुकसान के 49 रनों तक पहुंचा दिया. इसके बाद लखनऊ की टीम को 53 के स्कोर पर पहला झटका मेयर्स के रूप में लगा जो 23 गेंदों में 29 रनों की पारी खेलने के बाद हरप्रीत बरार का शिकार बने.
दीपक हुड्डा ने फिर किया निराश, क्रुणाल ने दिया राहुल का साथ
53 के स्कोर पर पहला झटका लगने के बाद मैदान पर बल्लेबाजी करने उतरे दीपक हुड्डा ने एक बार फिर से अपने प्रदर्शन से निराश किया. हुड्डा इस मैच में भी सिर्फ 2 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. लखनऊ की टीम को दूसरा झटका 62 के स्कोर पर लगने के बाद केएल राहुल को क्रुणाल पांड्या का साथ मिला. दोनों के बीच में तीसरे विकेट के लिए महत्वपूर्ण समय में 35 गेंदों में 48 रनों की अहम साझेदारी की. पांड्या इस मैच में 17 गेंदों में 18 रनों की पारी खेलकर पवेलियन लौटे.
4️⃣0️⃣0️⃣0️⃣ #TATAIPL Runs, 32 fifties and looking all Klass tonight! 🤌#LSGvPBKS #IPL2023 #IPLonJioCinema | @LucknowIPL @klrahul pic.twitter.com/gzWk6MHOvl
— JioCinema (@JioCinema) April 15, 2023
निकोलस पूरन लौटे शून्य पर, कप्तान राहुल ने खेली 74 रनों की अहम पारी
लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम को 110 के स्कोर पर क्रुणाल के रूप में तीसरा झटका लगने के बाद 111 के स्कोर पर निकोलस पूरन के रूप में चौथा झटका लगा जो बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए. इसके बाद कप्तान केएल राहुल ने मार्कस स्टोइनिस के साथ मिलकर 5वें विकेट के लिए 20 गेंदों में 31 रनों की साझेदारी की. लखनऊ की टीम को 142 के स्कोर पर 5वां झटका स्टोइनिस के रूप में लगा जो 11 गेंदों में 15 रनों की पारी खेलकर पवेलियन लौटे.
केएल राहुल ने इस मैच में 56 गेंदों में 74 रनों की पारी खेली जिसमें 8 चौके और 1 छक्का शामिल है, जिसके दम पर लखनऊ की टीम 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 159 के स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रही. पंजाब के लिए गेंदबाजी में सैम करन ने 3, कगिसो रबाडा ने 2 जबकि अर्शदीप सिंह, हरप्रीत बरार और सिकंदर रजा ने 1-1 विकेट हासिल किया.
यह भी पढ़ें...
IPL 2023: RCB के लिए विजय कुमार ने किया डेब्यू, पढ़ें कैसा रहा है अब तक प्रदर्शन