KKR vs GT 1st Innings Highlights: कोलकाता ने दिया गुजरात को 180 रनों का लक्ष्य, रहमनुल्लाह गुरबाज ने खेली 81 रनों धुआंधार पारी
KKR vs GT: गुजरात के खिलाफ मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 179 रनों का स्कोर बनाया है. केकेआर की तरफ से गुरबाज ने 81 रनों की बेहतरीन पारी खेली.

IPL 2023 KKR vs GT: आईपीएल के 16वें सीजन के 39वें लीग मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की भिड़ंत गुजरात टाइटंस (GT) ईडन गार्डन्स मैदान पर हो रही है. इस मैच में कोलकाता की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 179 रनों का स्कोर बनाया है. केकेआर की तरफ से रहमनुल्लाह गुरबाज ने 39 गेंदों में 81 रनों की बेहतरीन पारी खेली वहीं अंतिम ओवरों में बल्लेबाजी करने उतरे बर्थडे बॉय आंद्रे रसेल ने 19 गेंदों में 34 रनों की पारी खेली. गुजरात की तरफ से गेंदबाजी में मोहम्मद शमी ने 3 विकेट हासिल किए.
केकेआर की शुरुआत हुई खराब, गुरबाज ने संभाला एक छोर
गुजरात टाइटंस ने इस मुकाबले में टॉस जीतने के बाद मौसम को देखते हुए पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. इसके बाद कोलकाता की तरफ से पारी की शुरुआत करने उतरे एन जगदीशन और रहमनुल्लाह गुरबाज टीम को अच्छी शुरुआत देने में सफल नहीं हो सके. कोलकाता को 23 के स्कोर पर पहला झटका जगदीशन के रूप में लगा जो 19 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.
इसके बाद केकेआर की टीम ने सभी को चौंकाते हुए बल्लेबाजी के लिए शार्दुल ठाकुर को भेज दिया. हालांकि उनका यह फैसला पूरी तरह से गलत साबित हुआ और शार्दुल बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए. केकेआर को 47 के स्कोर पर दूसरा झटका लगा था. पहले 6 ओवरों में टीम 2 विकेट के नुकसान पर 61 रनों के स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रही.
रहमनुल्लाह गुरबाज ने केकेआर के स्कोर को दी गति
पहले 6 ओवरों का खेल खत्म होने के बाद कोलकाता के स्कोर को रहमनुल्लाह गुरबाज ने एक छोर से तेजी के साथ आगे बढ़ाने का सिलसिला जारी रखा. दूसरे छोर से वेंकटेश अय्यर 11 और नितीश राणा 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे. केकेआर की टीम ने 88 के स्कोर तक अपने 4 विकेट गंवा दिए थे. इसके बाद गुरबाज के रिंकू सिंह का साथ मिला और दोनों के बीच में 5वें विकेट के लिए 28 गेंदों में 47 रनों की साझेदारी देखने को मिली. गुरबाज इस मैच में 39 गेंदों में 5 चौके और 7 छक्कों की मदद से 81 रनों की बेहतरीन पारी खेलकर पवेलियन लौटे.
𝘛𝘩𝘦 𝘈𝘧𝘨𝘩𝘢𝘯 𝘋𝘺𝘯𝘢𝘮𝘰 𝘤𝘰𝘮𝘦𝘴 𝘵𝘰 𝘵𝘩𝘦 𝘱𝘢𝘳𝘵𝘺 😍✨
— JioCinema (@JioCinema) April 29, 2023
Continue streaming #KKRvGT, LIVE & FREE on #JioCinema - for any SIM card!#IPLonJioCinema #TATAIPL #IPL2023 | @RGurbaz_21 pic.twitter.com/IhuSyBhVzi
बर्थडे बॉय आंद्रे रसेल ने दिखाया बल्ले से कमाल और पहुंचाया टीम को 170 के पार
केकेआर की पारी के अंतिम ओवरों में बल्लेबाजी करने उतरे विस्फोटक बल्लेबाज आंद्रे रसेल का इस मैच में कमाल देखने को मिला. रसेल ने पहले रिंकू के साथ छठे विकेट के लिए 13 गेंदों में 21 रनों की साझेदारी की. जिसके बाद रिंकू 20 गेंदों में 19 रनों की पारी खेलकर पवेलियन लौटे वहीं इसके बाद रसेल ने 7वें विकेट के लिए 15 गेंदों में 23 रनों की साझेदारी डेविड वीजे के साथ की, जिससे केकेआर की टीम 20 ओवरों में 179 के स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रही. गुजरात की तरफ से मोहम्मद शमी ने 3 जबकि जोसुआ लिटिल और नूर अहमद ने 2-2 विकेट अपने नाम किए.
यह भी पढ़ें...
Rohit Sharma Birthday: रोहित शर्मा को फैन का 'तोहफा', हैदराबाद में बनाया 60 फीट लंबा कटआउट
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


















