IPL 2023: गुजरात के खिलाफ जेसन रॉय KKR के लिए डेब्यू करने को तैयार, क्या लिटन दास भी करेंगे डेब्यू?
IPL 2023: जेसन रॉय गुजरात टाइटंस के खिलाफ होने वाले मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए डेब्यू करने को तैयार हैं. दोनों टीमों के बीच आज अहमदाबाद में मैच खेला जाएगा.

IPL 2023, GT vs KKR: आईपीएल 2023 का 13वां मुकाबला आज गुजरात टाइटंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के दरमियान यह मैच अहमदाबाद स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा. इस बीच केकेआर ने अपने फैंस के लिए खुशखबरी दी है. गुजरात टाइटंस के खिलाफ नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जाने वाले मैच में जेसन रॉय केकेआर के लिए डेब्यू करने को तैयार हैं. जबकि बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाज केकेआर के लिए एक और मैच मिस करेंगे. आईपीएल में यह सिर्फ दूसरा मौका होगा जब दोनों टीमें एक दूसरे के खिलाफ खेलेंगी. आईपीएल 2022 में दोनों टीमों के बीच हुए मुकाबले में गुजरात ने बाजी मारी थी.
जेसन रॉय करेंगे डेब्यू
जेसन रॉय ने कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला गया मुकाबला मिस किया था. लेकिन गुजरात टाइटंस के खिलाफ वह इस सीजन का पहला मैच खेलने के लिए तैयार हैं. इसका संकेत खुद जेसन रॉय ने दिया है. उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर केकेआर की जर्सी शेयर की. इसके अलावा उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाडियों के साथ जमकर प्रैक्टिस की. इससे लगता है कि वह केकेआर के लिए डेब्यू करने जा रहे हैं.
अगले मैच में शामिल होंगे लिटन दास
लिटन दास गुजरात टाइटंस के खिलाफ होने वाले मैच को मिस करेंगे. वह अभी भारत नहीं पहुंचे हैं. दास आयरलैंड के खिलाफ क्रिकेट सीरीज में बिजी थे. जिसके चलते वह केकेआर के लिए शुरुआती मैच नहीं खेल पाए हैं. वह गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच के बाद कोलकाता में ही टीम में शामिल होंगे. वह 14 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ होने वाले मैच के लिए उपलब्ध रहेंगे.
लय बरकार रखना चाहेगा केकेआर
आईपीएल 2023 में कोलकाता नाइट राइडर्स का आगाज बेहतर नहीं रहा. उसे अपने ओपनर मैच में पंजाब किंग्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. लेकिन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ मैच में वापसी करते हुए केकेआर ने धमाकेदार जीत दर्ज की. नीतीश राणा की टीम अपनी जीत की लय गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में भी बनाए रखना चाहेगी. दूसरी तरफ हार्दिक की टीम अभी तक आईपीएल 2023 में अजेय है. ऐसे में दोनों टीमों के बीच जोरदार टक्कर देखने को मिलेगी.
यह भी पढ़ें:
IPL 2023: ऑरेंज और पर्पल कैप जीतने की रेस में ये खिलाड़ी आगे, जानें कौन-कौन हैं दावेदार
Source: IOCL
















