IPL 2023 Final: 'रिजर्व डे' ने बढ़ा दी है टीम इंडिया की टेंशन! वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल से होगा यह नुकसान
CSK vs GT IPL 2023: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच 7 जून से खेला जाना है. इसके लिए टीम इंडिया के अधिकतर खिलाड़ी लंदन पहुंच चुके हैं.

CSK vs GT IPL 2023 Final Ahmedabad: चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच आईपीएल 2023 का फाइनल मैच रिजर्व डे पर खेला जाएगा. यह मुकाबला रविवार को आयोजित होना था. लेकिन अब सोमवार को खेला जाएगा. दूसरी ओर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच खेला जाना है. यह मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 जून से खेला जाएगा. इसके लिए अधिकतर भारतीय खिलाड़ी लंदन पहुंच चुके हैं. लेकिन शुभमन गिल, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी और अजिंक्य रहाणे नहीं पहुंच सके हैं. इसका टीम इंडिया को थोड़ा नुकसान होगा.
दरअसल शुभमन, रहाणे, शमी और जडेजा का लंदन के लिए टिकट बुक हो चुका था. लेकिन अब ये सही समय पर नहीं निकल पाएंगे. रिजर्व डे की वजह से मैच एक और आगे बढ़ गया है. इस वजह से ये खिलाड़ी संभवत: दो दिन की देरी से पहुंचेंगे. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले मुकाबले के लिए टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने अभ्यास शुरू कर दिया है. आईपीएल फाइनल का इंतजार कर रहे ये खिलाड़ी टेस्ट मैच की प्रैक्टिस में भी टाइम पर नहीं पहुंच सकेंगे.
गौरतलब है कि आईपीएल में गुजरात टाइटंस के खिलाड़ी शुभमन गिल और मोहम्मद शमी ने शानदार प्रदर्शन किया है. गिल ने इस सीजन में तीन शतक जड़े हैं. उन्होंने इस सीजन में अभी तक सबसे ज्यादा रन भी बनाए हैं. जबकि शमी ने सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं. रवींद्र जडेजा और अजिंक्य रहाणे का चेन्नई सुपर किंग्स के लिए प्रदर्शन अहम रहा है.
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिफ फाइनल के लिए भारतीय टीम : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट, इशान किशन (विकेटकीपर)
स्टैंडबाय खिलाड़ी : यशस्वी जायसवाल, मुकेश कुमार, सूर्यकुमार यादव
यह भी पढ़ें : IPL 2023 Final: क्या फटे हुए टिकट से भी देख पाएंगे फाइनल मैच? दर्शकों को लिए अहमदाबाद से आया बड़ा अपडेट
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


















