Hardik Pandya Divorce: अगर ऐसा हुआ तो नताशा को नहीं मिलेगी 70 प्रतिशत प्रॉपर्टी, हार्दिक के पास है ट्रंप कार्ड
Hardik Pandya Natasa Stankovic: हार्दिक पांड्या और नताशा के तलाक की खबरों ने तूल पकड़ लिया है. एक रिपोर्ट के मुताबिक नताशा को पांड्या की 70 प्रतिशत प्रॉपर्टी मिल सकती है. लेकिन इसमें एक पेंच है.

Hardik Pandya Natasa Stankovic: मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या निजी जिंदगी को लेकर परेशान चल रहे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक हार्दिक और उनकी पत्नी नताशा स्टेनकोविक का तलाक होने वाला है. खबर यह भी आ रही है कि नताशा को पांड्या की प्रॉपर्टी का 70 प्रतिशत हिस्सा मिल जाएगा. लेकिन इस मामले में एक पेंच है. हार्दिक ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि उन्होंने घर और गाड़ी को मां के नाम पर लिया है. अगर ऐसा होता है तो नताशा के हाथ कुछ नहीं आने वाला है.
दरअसल पांड्या और नताशा के मामले के बाद एक वीडियो वायरल हुआ. इसमें पांड्या अपनी प्रॉपर्टी पर बात करते हुए नजर आ रहे हैं. उन्होंने कहा, ''मेरे फादर के अकाउंट में मम्मी का नाम है. मेरे भाई के अकाउंट में भी मम्मी का नाम है. सब उनके नाम पर है. मेरी कार, मेरा घर और भी सब कुछ. मैंने कहा कि मैं मेरे नाम पर नहीं लूंगा. आगे जाकर मुझे किसी को 50 प्रतिशत हिस्सा नहीं देना है. मेरा कुछ हुआ तो 50 पर्सेंट जाएगा नहीं.''
अगर ऐसा हुआ तो नताशा के हाथ नहीं आएगा कुछ -
तलाक के मामले में प्रॉपर्टी का केस अक्सर फंस जाता है. अगर पांड्या और नताशा का तलाक होता है तो इस मामले में भी प्रॉपर्टी आ सकती है. अगर पांड्या ने वाकई अपनी प्रॉपर्टी मां के नाम पर ली होगी तो नताशा के हाथ कुछ नहीं लगेगा. मां के नाम पर प्रॉपर्टी होना हार्दिक के लिए ट्रंप कार्ड हो सकता है.
करोड़ों की प्रॉपर्टी के मालिक हैं पांड्या -
पांड्या करोड़ों की प्रॉपर्टी के मालिक हैं. वे आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हैं. मुंबई उन्हें सैलरी के रूप में 15 करोड़ रुपए देती है. वहीं टीम इंडिया से भी अच्छी कमाई होती है. पांड्या विज्ञापन के जरिए भी करोड़ों की कमाई कर लेते हैं.
पांड्या के लिए खराब रहा आईपीएल 2024 -
पांड्या के लिए आईपीएल 2024 अच्छा नहीं रहा. उन्हें मुंबई इंडियंस ने कप्तान बनाया. पांड्या की टीम बुरी तरह पिट गई. इसके साथ ही उनका निजी प्रदर्शन भी बेहद खराब रहा. पांड्या को इसकी वजह से काफी आलोचना का सामना भी करना पड़ा था.
Bhai ne sab pehle hi plan kar rakha hai 😂 pic.twitter.com/FcrOH2rHiJ
— v. Jatin (@JatinTweets_) May 25, 2024
View this post on Instagram
यह भी पढ़ें : Hardik Pandya Divorce: पहली बार नहीं टूटा हार्दिक पांड्या का दिल, नताशा से पहले इन एक्ट्रेस के साथ टूटा था रिश्ता
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL

















