IPL 2023: रिंकू सिंह से लेकर शिवम दूबे तक, इस सीज़न भारतीय बल्लेबाज़ों ने लगाए खूब छक्के, देखें टॉप-10 लिस्ट
IPL 2023 Stats: भारतीय बल्लेबाजों में शिवम दुबे टॉप पर हैं. शिवम दुबे 13 मैचों में 30 छक्के जड़ चुके हैं. वह सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले बल्लेबाजों की फेहरिस्त में तीसरे नंबर पर हैं.

Most Sixes In IPL 2023: आईपीएल 2023 में भारतीय बल्लेबाजों का बोलबाला रहा है. इस सीजन भारतीय बल्लेबाजों ने खूब छक्के जड़े. दरअसल, अब तक इस सीजन सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले टॉप-10 बल्लेबाजों में 6 भारतीय हैं. इस फेहरिस्त में शिवम दुबे, यशस्वी जयसवाल, रिंकू सिंह, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन और ऋतुराज गायकवाड़ जैसे नाम शामिल हैं. हालांकि, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान फॉफ डु प्लेसी ने सबसे ज्यादा छक्के लगाए हैं. अब तक फॉफ डु प्लेसी 12 मैचों में 34 छक्के लगा चुके हैं जबकि ग्लेन मैक्सवेल दूसरे नंबर पर काबिज हैं. ग्लेन मैक्सवेल 12 मैचों में 30 छक्के जड़ चुके हैं.
भारतीय बल्लेबाजों का रहा है दबदबा
भारतीय बल्लेबाजों में शिवम दुबे टॉप पर हैं. शिवम दुबे 13 मैचों में 30 छक्के जड़ चुके हैं. वह सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले बल्लेबाजों की फेहरिस्त में तीसरे नंबर पर काबिज हैं. वहीं, यशस्वी जयसवाल 13 मैचों में 26 छक्के लगाकर चौथे नंबर पर हैं. जबकि पांचवें नंबर रिंकू सिंह और छठे नंबर पर सूर्यकुमार यादव काबिज है. कोलकाता नाइट राइडर्स के रिंकू सिंह 13 मैचों में 25 छक्के लगा चुके हैं. मुंबई इंडियंस के सूर्यकुमार यादव ने 12 मैचों में 24 सिक्सर लगाए हैं.
इस फेहरिस्त में कौन-कौन हैं शामिल?
वहीं, इस फेहरिस्त में सातवें नंबर पर संजू सैमसन हैं. राजस्थान रॉयल्स के कप्तान ने 13 मैचों में 24 छक्के जड़े हैं. लखनऊ सुपर जाएंट्स के काइली मेयर्स आठवें नंबर पर हैं. काइली मेयर्स ने 12 मैचों में 22 छक्के लगाए हैं. चेन्नई सुपर किंग्स के ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ फेहरिस्त में नौवें नंबर पर हैं. ऋतुराज गायकवाड़ ने 13 मैचों में 21 छक्के लगाए हैं. जबकि लखनऊ सुपर जाएंट्स के विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन दसवें नंबर पर काबिज हैं. निकोलस पूरन ने 12 मैचों में 21 छक्के लगाए हैं.
ये भी पढ़ें-
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL