DC vs RCB: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने दर्ज की 23 रनों से जीत, दिल्ली की लगातार 5वीं हार
DC vs RCB IPL 2023:रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने दिल्ली कैपिटल्स को 23 रनों से हराया. आरसीबी के लिए कोहली ने अर्धशतक लगाया. दिल्ली की यह लगातार पांचवीं हार रही.

Background
IPL 2023 Match 20, Royal Challengers Bangalore vs Delhi Capitals: इंडियन प्रीमियर लीग में आज का पहला मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा. दोपहर तीन इस मैच का टॉस होगा और साढ़े तीन बजे मैच शुरू होगा. दोनों ही टीमों का इस सीजन में अब तक प्रदर्शन खराब रहा है. दिल्ली कैपिटल्स ने जहां अपने चारों मैच गंवा दिए हैं, वहीं RCB ने अपने तीन में से केवल एक मुकाबला जीता है. RCB को अपने पिछले दोनों मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. ऐसे में आज के मैच में इन टीमों की कोशिश जीत की पटरी पर आने की होगी.
हेड टू हेड रिकॉर्ड में कौन है भारी?
RCB और DC के बीच अब तक 29 मुकाबले खेले गए हैं. इनमें RCB का पलड़ा एकतरफा हावी रहा है. RCB ने 17 मैचों में जीत दर्ज की है, वहीं DC के हिस्से 10 जीत आई है. दोनों टीमों के बीच एक मुकाबला बेनतीजा और एक मैच टाई रहा है.
कैसी हो सकती संभावित प्लेइंग-11 और इम्पैक्ट प्लेयर्स रणनीति?
RCB प्लेइंग-11 (पहले बल्लेबाजी): फाफ डुप्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, माहीपाल लोमरोर, ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अनुज रावत, शाहबाज अहमद, वानिंदु हसरंगा, हर्षल पटेल, डेविड विली/वेन पारनेल, मोहम्मद सिराज.
RCB प्लेइंग-11 (पहले गेंदबाजी): फाफ डुप्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, माहीपाल लोमरोर, ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, वानिंदु हसरंगा, हर्षल पटेल, डेविड विली/वेन पारनेल, मोहम्मद सिराज, आकाशदीप.
RCB इम्पैक्ट प्लेयर्स: आकाशदीप/अनुज रावत.
DC प्लेइंग-11 (पहले बल्लेबाजी): डेविड वॉर्नर (कप्तान), पृथ्वी शॉ, मिचेल मार्श, मनीष पांडे, यश ढुल/अमन खान, अक्षर पटेल, ललित यादव, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), कुलदीप यादव, एनरिक नॉर्खिया, मुस्ताफिजूर रहमान.
DC प्लेइंग-11 (पहले गेंदबाजी): डेविड वॉर्नर (कप्तान), मिचेल मार्श, मनीष पांडे, यश ढुल/अमन खान, अक्षर पटेल, ललित यादव, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), कुलदीप यादव, एनरिक नॉर्खिया, मुस्ताफिजूर रहमान, मुकेश कुमार.
DC इम्पैक्ट प्लेयर्स: मुकेश कुमार/पृथ्वी शॉ.
कैसा होगा पिच का मिजाज?
DC और RCB के बीच यह मुकाबला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा. यहां की पिच हमेशा से बल्लेबाजी के लिए अनुकूल रही है. इस मैदान की बाउंड्रीज भी छोटी है. पिछले पांच IPL सीजन से यहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम का औसत स्कोर 180+ रहा है. इस दौरान हर मैच में औसत 18 छक्के भी लगे हैं. IPL में यह मैदान सबसे ज्यादा सिक्सर फ्रेंडली है. यहां कुछ हद तक स्पिनर्स को मदद मिल सकती है.
कब और कहां देखे लाइव मैच?
यह मुकाबला आज (15 अप्रैल) दोपहर 3.30 पर शुरू होगा. इस मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के अलग-अलग चैनल्स पर अलग-अलग भाषाओं में किया जाएगा. लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा एप पर उपलब्ध रहेगी. यहां भी अंग्रेजी के साथ-साथ अन्य भारतीय भाषाओं में कमेंट्री सुनने का विकल्प मौजूद है. बता दें कि जियो सिनेमा एप पर इस मैच को फ्री में देखा जा सकता है.
RCB vs DC: दिल्ली की लगातार पांचवीं हार, बैंगलोर ने 23 रनों से जीता मैच
दिल्ली कैपिटल्स को लगातार पांचवें मैच में हार का सामना करना पड़ा. उसे बैंगलोर में खेले गए मैच में आरसीबी ने 23 रनों से हरा दिया. आरसीबी ने पहले बैटिंग करते हुए 174 रन बनाए. इसके जवाब में दिल्ली की टीम 151 रन ही बना सकी. आरसीबी के लिए कोहली ने अर्धशतक लगाया. जबकि दिल्ली के लिए मनीष पांडे ने हाफ सेंचुरी लगाई. आरसीबी के लिए डेब्यू मैच में विजय कुमार ने 3 विकेट लिए. अहम बात यह है कि दिल्ली की लगातार पांचवीं हार रही.
हमारे साथ जुड़े रहने के लिए धन्यवाद.
Back to winning ways 🙌@RCBTweets register a 23-run win at home and clinch their second win of the season 👏👏
— IndianPremierLeague (@IPL) April 15, 2023
Scorecard ▶️ https://t.co/xb3InbFbrg #TATAIPL | #RCBvDC pic.twitter.com/5lE5gWQm8H
RCB vs DC Live Score: आरसीबी जीत के करीब
दिल्ली कैपिटल्स ने 19 ओवरों में 139 रन बनाए. नॉर्खिया 18 रन और कुलदीप यादव 1 रन बनाकर खेल रहे हैं. आरसीबी जीत के करीब है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL

















