DC vs MI IPL 2020: मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 9 विकेट से हराया, इशान किशन ने बनाए नाबाद 72 रन
दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई को 111 रनों का टारगेट दिया था, जिसे मुंबई ने 15वें ओवर में एक विकेट के नुकसान पर आसानी से हासिल कर लिया.

Background
DC vs MI IPL 2020: आईपीएल में आज मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में सीजन का 51वां मैच खेला जाएगा. इस मैच में दिल्ली की टीम जीत दर्ज करके प्ले ऑफ के लिए क्वालीफाई करने की कोशिश करेगी. वहीं मुंबई इंडियंस पहले ही प्ले ऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी है. फिलहाल मुंबई 16 अंकों के साथ प्वाइंट्स टेबल में पहले नंबर पर है. वहीं दिल्ली की टीम 14 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर है. इस सीजन में जब इससे पहले ये दोनों टीमें आमने-सामने आई थीं, तो मुंबई ने बाजी मारी थी. ऐसे में दिल्ली पिछली हार का बदला लेने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. वहीं प्ले ऑफ में क्वालीफाई करने के लिए दिल्ली को इस मैच को जीतना ज़रूरी है. अगर मुंबई यह मैच जीत लेती है, तो दिल्ली को अपने अंतिम मुकाबले में आरसीबी के खिलाफ हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी.
कैसा रहेगा पिच का मिजाज?
दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम साइज़ के हिसाब से काफी बड़ा है, लेकिन टूर्नामेंट की शुरुआत की तुलना में अब यह विकेट काफी बदल गया है. यहां स्पिन गेंदबाजों को मदद मिल सकती है. ऐसे में दोनों टीमें दो-दो लीड स्पिनर्स के साथ उतर सकती हैं. हालांकि बल्लेबाजी करना इस पिच पर भी आसान है.
मैच के दौरान कैसा रहेगा मौसम?
दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मुकाबले में मौसम बिल्कुल साफ रहेगा. हालांकि, खिलाड़ियों को यहां भीषण गर्मी का सामना करना पड़ेगा. यह दोपहर का मैच है, ऐसे में इस मैच में ओस की कोई भूमिका नहीं रहेगी. ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाज़ी का फैसला कर सकती है.
दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग इलेवन
शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, श्रेयस अय्यर (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, शिमरन हेटमायर, प्रवीन दुबे, हर्षल पटेल, कगिसो रबाडा, रवीचंद्रन अश्विन, एनरिक नॉर्टजे.
मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन
क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), इशान किशन, सूर्यकुमार यादव, सौरभ तिवारी, जयंत यादव, कीरोन पोलार्ड (कप्तान), क्रुणाल पांड्या, एन कुल्टर नाइल, राहुल चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL

















