CSK vs SRH: सनराइजर्स हैदराबाद ने 8 विकेट से जीता मैच, चेन्नई की इस सीजन में लगातार चौथी हार
CSK vs SRH: चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद को 155 रनों का टारगेट दिया था, जिसे हैदराबाद की टीम ने 2 विकेट खोकर 17.4 ओवर में आसानी से हासिल कर लिया.

Background
CSK vs SRH Live Cricket Score, IPL 2022: आईपीएल 2022 के 17वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच भिड़ंत होगी. चेन्नई और हैदराबाद की टीमें अब तक इस सीजन में अपनी जीत का खाता नहीं खोल सकी हैं. चेन्नई की टीम अंक तालिका में नौवें स्थान पर है, जबकि सनराइजर्स हैदराबाद की टीम आखिरी में है. आईपीएल के इस सीज़न में चेन्नई ने तीन मैच खेले, जिनमें सभी में हार का सामना करना पड़ा. जबकि सनराइजर्स हैदराबाद ने इस सीज़न में दो मैच खेले जहां टीम को दोनों मैचों में हार का सामना करना पड़ा. आज के मैच में किसी एक टीम का खाता खुल जाएगा.
दोनों टीमों के पिछले रिकॉर्ड देख लीजिए
आईपीएल में चेन्नई और हैदराबाद की टीमों के बीच अब तक 16 मैचों में भिड़ंत हुई है. इन 16 मैचों में से चेन्नई ने 12 में जीत हासिल की है. जबकि हैदराबाद ने सिर्फ 4 मैचों में जीत हासिल की है. इस लिहाज से चेन्नई का पलड़ा भारी दिखता है, लेकिन इस सीजन में अब तक चेन्नई फ्लॉप रही है और हैदराबाद के पास जीत का मौका है. हालांकि हैदराबाद की इस वक्त अच्छी लय में नहीं है. इसलिए दोनों टीमों के बीच जीत के लिए रोमांचक जंंग देखने को मिल सकती है.
टॉस की रहेगी अहम भूमिका
डीवाई पाटिल स्टेडियम की पिच गेंदबाजों को उचित उछाल प्रदान करती है. ऐसे में तेज गेंदबाजों को पिच से मदद मिलने की उम्मीद है. इस मैदान पर 160-170 के आसपास के स्कोर रोमांचक जंग के लायक होते हैं. इस विकेट पर पहली पारी का औसत स्कोर 147 रन है. दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम का यहां शानदार रिकॉर्ड है. चेज करते हुए इस मैदान पर जीत का प्रतिशत 60 है. टॉस जीतने वाली टीम यहां पहले गेंदबाजी करना चाहेगी. इसलिए टॉस एक बड़ा फैक्टर साबित होगा.
चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन
रॉबिन उथप्पा, रुतुराज गायकवाड़, मोइन अली, शिवम दुबे, अंबाती रायुडू, रविंद्र जडेजा (कप्तान), एमएस धोनी (विकेटकीपर), ड्वेन प्रिटोरियस, ड्वेन ब्रावो, क्रिस जॉर्डन, मुकेश चौधरी
सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित प्लेइंग इलेवन
केन विलियमसन (कप्तान), अभिषेक शर्मा, एडेन मार्करम, राहुल त्रिपाठी, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, रोमारियो शेफर्ड, वाशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन, उमरान मलिक
IPL 2022: सनराइजर्स हैदराबाद ने 8 विकेट से जीता मैच, चेन्नई की लगातार चौथी हार
ड्वेन ब्रावो के इस ओवर की पहली गेंद पर अभिषेक शर्मा 75 रन बनाकर आउट हो गए. उनका कैच क्रिस जॉर्डन ने लिया. अभिषेक शर्मा के बाद बल्लेबाजी करने आए निकोलस पूरन ने चौका लगाकर खाता खोला. फिर ब्रावो ने वाइड बॉल फेंकी. ओवर की चौथी गेंद पर राहुल त्रिपाठी ने चौका लगाकर हैदराबाद को लक्ष्य तक पहुंचा दिया. हैदराबाद ने 17.4 ओवर में 2 विकेट खोकर 155 रनों का लक्ष्य हासिल कर लिया. राहुल त्रिपाठी 15 गेंदों में 39 रन बनाकर नाबाद रहे. चेन्नई की तरफ से मुकेश चौधरी और ड्वेन ब्रावो ने एक-एक विकेट लिया. चेन्नई सुपर किंग्स की इस सीजन में लगातार चौथी हार है. जबकि हैदराबाद की यह पहली जीत है.
IPL 2022: हैदराबाद को जीत के लिए 18 गेंदों में 11 रनों की जरूरत
क्रिस जॉर्डन के इस ओवर की पहली गेंद पर राहुल त्रिपाठी ने छक्का जड़ दिया. इसके बाद जॉर्डन ने नो बॉल फेंकी, जिस पर त्रिपाठी ने चौका लगा दिया. इसके बाद बल्लेबाजों ने कुछ सिंगल बटोरे. चौथी गेंद पर चौका लगाकर राहुल त्रिपाठी ने अभिषेक शर्मा के साथ 50 रनों की साझेदारी पूरी कर ली. इस ओवर से बल्लेबाजों ने 19 रन बटोरे. 17 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 144/1
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL

















