IPL 2023: चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मैच में बन सकते हैं ये तीन बड़े रिकार्ड, जानिए
CSK vs RR: चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मैच चेन्नई के एम. ए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा. वहीं, इस मैच में कई बड़े रिकार्ड बन सकते हैं. दोनों टीमों के बीच मैच शाम 7.30 बजे शुरू होगा

IPL Stats & Record: आज आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स की टीमें आमने-सामने होंगी. दोनों टीमों के बीच मैच चेन्नई के एम. ए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा. वहीं, यह मैच भारतीय समयनुसार शाम 7.30 बजे शुरू होगा. इस मैदान पर टॉस का रोहल अहम हो सकता है. बहरहाल, इस मैच में कई नए रिकार्ड बन सकते हैं. हम नजर डालेंगे तीन ऐसे रिकार्ड पर जो चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के मैच में बन सकते हैं...
रवि अश्विन अपना 300वां टी20 मैच खेलेंगे...
अगर राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी रवि अश्विन चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होंगें तो यह इस ऑफ स्पिनर का 300वां टी20 मैच होगा. अब तक रवि अश्विन 299 टी20 मैच खेल चुके हैं. इन 299 टी20 मैचों में रवि अश्विन ने 291 विकेट झटके हैं. बहरहाल, रवि अश्विन 300 टी20 मैच खेलने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बन जाएंगे. इससे पहले किसी भी भारतीय क्रिकेटर ने यह कारनामा नहीं किया है.
आईपीएल में 3 हजार रन बनाने वाले खिलाड़ियों की फेहरिस्त में शामिल हो सकते हैं जोस बटलर
राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी जोस बटलर शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. आईपीएल में जोस बटलर का औसत 40 से ज्यादा का रहा है. जबकि इस खिलाड़ी ने 84 मैचों में 151.5 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं. आईपीएल में जोस बटलर 2983 रन बना चुके हैं. अगर वह चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 17 रन बनाने में कामयाब होते हैं तो वह 3 हजार आईपीएल रन बनाने वाले खिलाड़ियों की फेहरिस्त में शामिल हो जाएंगे.
महेन्द्र सिंह धोनी आईपीएल में 350वां चौका लगा सकते हैं...
महेन्द्र सिंह धोनी आसानी से बड़े शॉट लगाने वाले खिलाड़ियों की फेहरिस्त में शुमार है. पूर्व भारतीय कप्तान टीम इंडिया के अलावा आईपीएल मैचों में बड़े शॉट लगाने के लिए जाने जाते हैं. अब तक आईपीएल में महेन्द्र सिंह धोनी 347 चौके और 232 छक्के लगा चुके हैं. अगर महेन्द्र सिंह धोनी राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 3 चौके लगाते हैं तो वह आईपीएल में 350 चौके पूरे कर लेंगे. इस तरह वह आईपीएल इतिहास में 350 चौके लगाने वाले 10वें भारतीय खिलाड़ी होंगे.
ये भी पढ़ें-
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


















