Bengaluru Stampede: बेंगलुरु भगदड़ मामले में अब एक्शन लेगी BCCI, कहा- मूकदर्शक बनकर नहीं रह सकते
Bengaluru Stampede: बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने क्रिकबज से बात करते हुए पुष्टि की कि अब लीग में भविष्य में खिताब के बाद जश्न मनाने के लिए मानदंड निर्धारित करने पर सक्रिय रूप से विचार किया जाएगा.

Bengaluru Stampede: चिन्नास्वामी स्टेडियम के पास मची भगदड़ में 11 लोगों की मौत के बाद अब बीसीसीआई एक्शन मोड में आ गया है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के आईपीएल जीत के जश्न के दौरान हुई भयानक हादसे के बाद, बोर्ड भविष्य में इस तरह के आयोजनों को विनियमित करने के लिए औपचारिक दिशा-निर्देशों पर विचार कर रहा है.
बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने क्रिकबज से बात करते हुए पुष्टि की कि अब लीग में भविष्य में खिताब के बाद जश्न मनाने के लिए मानदंड निर्धारित करने पर सक्रिय रूप से विचार किया जाएगा. सैकिया ने आगे कहा, "किसी न किसी स्तर पर बीसीसीआई को कुछ करना ही होगा. हम मूकदर्शक बनकर नहीं रह सकते."
हालांकि आरसीबी का जश्न निजी तौर पर आयोजित किया गया था, लेकिन सैकिया ने माना कि इस आयोजन के नतीजों को खेल के बड़े पारिस्थितिकी तंत्र से अलग नहीं किया जा सकता. उन्होंने कहा, "यह आरसीबी का निजी मामला था, लेकिन बीसीसीआई में हम भारत में क्रिकेट के लिए जिम्मेदार हैं और हम यह सुनिश्चित करने की कोशिश करेंगे कि भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा न हों."
इस हादसे के बाद जवाबदेही और सुधार की मांग लगातार हो रही है. कर्नाटक सरकार ने पहले ही कार्रवाई शुरू कर दी है, जिसमें पुलिस और आयोजन अधिकारियों के खिलाफ कई गिरफ्तारियां और अनुशासनात्मक कदम उठाए गए हैं. क्रिकेट जगत में भीड़ नियंत्रण और ऐसे सामूहिक आयोजनों के उद्देश्य को लेकर चिंताएं जताई जा रही हैं.
भारत के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने भी घटना के एक दिन बाद अपनी बात रखी और खुलेआम जश्न मनाने का कड़ा विरोध किया. गंभीर ने कहा, "मुझे लगता है कि लोगों की जान कहीं ज़्यादा महत्वपूर्ण है और मैं यह कहना जारी रखूंगा. हम इस तरह के रोड शो न करने के मामले में थोड़ा सावधान रह सकते हैं और शायद बंद दरवाज़ों या स्टेडियम में इस तरह का कुछ कर सकते हैं."
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL

















