Suryakumar Yadav: IPL 2023 में खराब फॉर्म के बीच छिन सकता है सूर्या से T20I नंबर वन का ताज, जानिए कैसे
Suryakumar Yadav Bad Form: सूर्यकुमार यादव इन दिनों IPL 2023 में खराब फॉर्म में दिख रहे हैं. अब उनके टी20 इंटरनेशनल के नंबर ताज पर भी खतरा मंडरा रहा है.

ICC T20I Number One Batsman: भारतीय बल्लेबाज़ सूर्यकुमार यादव इन दिनों अपनी खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज़ से ही सूर्या खराब फॉर्म का शिकार हुए. कंगारुओं के खिलाफ खेली गई तीन मैचों की वनडे सीरीज़ में सूर्या लगातार गोल्डन डक (पहली गेंद पर आउट होना) पर आउट हुए थे. सूर्या की ये फॉर्म आईपीएल 2023 में भी देखने को मिल रही है. अब इसी बीच उनके टी20 इंटरनेशनल के नंबर वन ताज पर खतरा मंडराने लगा है.
सूर्या से छिन सकता है टी20 इंटरनेशनल नंबर वन का ताज
सूर्या मौजूदा वक़्त में टी20 इंटरनेशनल के नंबर वन बल्लेबाज़ हैं, लेकिन खराब फॉर्म के बीच सूर्या अपनी ये पोज़ीशन खो सकते हैं. ताज़ा आईसीसी रैंकिंग में सूर्या 906 रेटिंग के साथ अव्वल नंबर पर मौजूद हैं. वहीं पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज़ मोहम्मद रिज़वान 811 रेटिंग के साथ दूसरे और पाकिस्तान के कप्तान बाबार आज़म 755 रेटिंग के साथ तीसरे नंबर पर मौजूद हैं. पाकिस्तान 12 अप्रैल से न्यूज़ीलैंड के खिलाफ 5 टी20 मैचों की घरेलू सीरीज़ खेलेगी. इस सीरीज़ में अच्छा प्रदर्शन कर रिज़वान और बाबार आज़म सूर्या का टी20 नंबर वन का ताज़ छीन सकते हैं.
टी20 रैंकिंग टॉप-10 में सूर्या अकेले
टी20 इंटरनेशनल की बैटिंग रैंकिंग बात की जाएग तो टॉप-10 में सूर्यकुमार यादव इकलौते भारतीय हैं. वहीं विराट कोहली 612 रेटिंग के साथ 15वें स्थान पर मौजूद हैं. इसके अलावा टी20 इंटरनेशनल में ऑलराउडर्स में हार्दिक पांड्या 250 रेटिंग का साथ दूसरे नंबर पर मौजूद हैं.
आईपीएल में भी सूर्या का फ्लॉप शो जारी
बता दें कि इंटरनेशनल क्रिकेट के बाद आईपीएल मे भी सूर्या का फ्लॉप शो जारी है. टूर्नामेंट में अब तक खेले गए कुल तीन मैचों में सूर्या ने केवल 16 रन बनाए हैं, इसमें एक गोल्डन डक भी शामिल है. वहीं आईपीएल और इंटरनेशनल क्रिकेट की मिलाकर बात करें तो बीती 6 पारियों में सूर्या 4 बार गोल्डन डक का शिकार हो चुके हैं. ऐसे में आईपीएल में उनकी फॉर्म मुंबई इंडियंस के लिए चिंता बढ़ा रही है.
ये भी पढे़ं...
IPL 2023: धोनी के नाम दर्ज होगा बतौर कप्तान एक और रिकॉर्ड, CSK के लिए करेंगे 200वें मैच में कप्तानी
Source: IOCL

















