AB de Villiers: इस पाकिस्तानी तेज गेंदबाज से आज भी खौफ खाते हैं एबी डिविलियर्स!
एबी डी विलियर्स ने पिछले साल सभी तरह के क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया था.

AB de Villiers Comment: ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ऑलराउंडर शेन वॉटसन को कई बार पाकिस्तानी तेज गेंदबाजों ने परेशान किया है. 2015 वर्ल्ड कप क्वॉटर फाइनल में वॉटसन पाकिस्तानी तेज गेंदबाज वहाब रियाज के सामने असहज दिखे थे. तो वहीं साल 2010 में ब्रिसबेन के मैदान पर मोहम्मद आमिर ने वॉटसन को खासा परेशान किया था. इसके अलावा रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से मशहूर शोएब अख्तर के सामने भी वॉटसन कई मौकों पर संघर्ष करते दिखे.
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने शेयर किया वीडियो
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने एक वीडियो शेयर किया है. यह वीडियो 27 अप्रैल 2002 का है. इस मैच में शोएब अख्तर ने शेन वॉटसन को 100.04 मील प्रति घंटा की स्पीड से बॉल डाली थी. दरअसल, यह पहला मौका था जब किसी गेंदबाज ने 100 मील प्रति घंटा की स्पीड से बॉल डाली हो. कंगारू ऑलराउंडर शेन वॉटसन और शोएब अख्तर ने उस समय को याद किया. इस वीडियो पर कमेंट करते हुए शेन वॉटसन ने लिखा कि 'उस दिन मेरा 21वां जन्मदिन था'. वहीं, शोएब ने वॉटसन को रिप्लाई करते हुए लिखा कि 'उस वक्त मैं भी महज 27 साल का था. यादगार सीरीज थी'.
What a way to spend my 21st birthday!! 😳😳😳@shoaib100mph was so good and so bloody fast!! https://t.co/gW0x1qUDdV
— Shane Watson (@ShaneRWatson33) April 27, 2022
वीडियो पर एबीडी विलियर्स ने किया कमेंट
इसके अलावा साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज एबीडी विलियर्स ने कमेंट में लिखा कि 'मुझे अब भी सपने में यह बॉल परेशान करता है'. बताते चलें कि शोएब अख्तर ने पाकिस्तान के लिए 46 टेस्ट मैच खेले हैं. जिसमें अख्तर के नाम 178 विकेट है. वहीं, शोएब अख्तर ने 163 वनडे मैच में उनके नाम 247 विकेट हैं.
पूर्व कंगारू ऑलराउंडर शेन वॉटसन फिलहाल दिल्ली कैपिटल्स (DC) टीम के अस्सिटेंट कोच हैं. वहीं, एबी डी विलियर्स ने पिछले साल सभी तरह के क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया था.
ये भी पढ़ें...
IPL 2022: दिल्ली और KKR का मैच देखने पहुंची ऋषभ पंत की गर्लफ्रेंड ईशा, फैंस ने कुछ यूं किया रिएक्ट
IPL 2022: वीरेन्द्र सहवाग की ऋषभ पंत को सलाह, 'धोनी के फैन हैं तो उनसे सीखें ये बात'
Source: IOCL
















