एक्सप्लोरर
आईपीएल 2020 के मुकाबलों का आज नहीं होगा एलान, BCCI कुछ दिन बाद लाएगा सभी मुकाबलों की लिस्ट
बीसीसीआई के एक अधिकारी के अनुसार चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ कोरोना पॉजिटिव पाए जाने बाद ऐसा फैसला किया गया है.

file photo
नई दिल्लीः इंडियन प्रीमियर लीग का 13वां सीजन 19 सितंबर से शुरू होने की उम्मीद है. लेकिन आईपीएल के मुकाबलों का आधिकारिक सूची अभी तक जारी नहीं हो सकी है. मुकाबलों की लिस्ट आज जारी होने की चर्चा थी लेकिन यह आज नहीं आएगी.
बीसीसीआई के एक आला अधिकारी ने एबीपी न्यूज से बात करते हुए कहा कि मुकाबलों की लिस्ट आज जारी नहीं की जाएगी. बीसीसीआई अब और कुछ दिनों तक इन्तजार करने के बाद आईपीएल के सभी मुकाबलों की सूची लाएगा. अधिकारी के अनुसार चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ कोरोना पॉजिटिव पाए जाने बाद ऐसा फैसला किया गया है.
टूर्नामेंट में किसी प्रकार के संकट को लेकर बीसीसीआई के आला अधिकारी ने एबीपी न्यूज से बातचीत में कहा है कि उनके पास काफी समय अभी है. वे ऐसा नही मान रहे है कि टूर्नामेंट में कोई खतरा है.
गौरतलब है कि चेन्नई सुपर किंग्स का एक खिलाड़ी और टीम के 12 सपोर्ट स्टाफ के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे. कोरोना के मामले आने के बाद टीम ने एक सप्ताह के लिए क्वॉरंटीन पीरियड बढ़ा दिया . यूएई में हर एक टीम के लिए छह दिनों का क्वॉरंटीन पीरियड है जिसकी समय सीमा आज खत्म हो रही थी.
आईपीएल 19 सितंबर से 10 नवंबर तक खेला जाएगा. इसकी घोषणा होते ही सभी टीमें संयुक्त अरब अमीरात पहुंच चुकी हैं. चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ियों को छोड़कर सभी खिलाड़ी अभ्यास कर रहे हैं. आईपीएल टूर्नामेंट तीन जगहों पर आयोजित किया जाएगा.
यह भी पढ़ें-
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
क्रिकेट
Source: IOCL






















