एक्सप्लोरर
विराट से प्रेरणा लेने वाले शिव कपूर पास करना चाहते हैं यो-यो टेस्ट
गोल्फर शिव कपूर ने यहां पैनासोनिक ओपन इंडिया में अपना तीसरा एशियाई टूर खिताब जीतने से पहले कहा कि वह भारतीय क्रिकेट कप्तान विराट कोहली से प्रेरणा लेते हैं.

नई दिल्ली: गोल्फर शिव कपूर ने यहां पैनासोनिक ओपन इंडिया में अपना तीसरा एशियाई टूर खिताब जीतने से पहले कहा कि वह भारतीय क्रिकेट कप्तान विराट कोहली से प्रेरणा लेते हैं. शनिवार रात संयुक्त रूप से शीर्ष पर चल रहे कपूर ने चार अंडर 68 का कार्ड खेलकर दिल्ली गोल्फ कोर्स में तीन स्ट्रोक से जीत दर्ज की. कपूर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ कल यहां दूसरे टी20 में कोहली की शानदार पारी का जिक्र करते हुए कहा,‘‘मैं कल क्रिकेट देख रहा था और जब कोहली बल्लेबाजी के लिये उतरे और मैंने कहा कि आपका जज्बा ऐसा ही होना चाहिए. वह पहली गेंद से ही हावी हो जाता है और सारा दबाव उन्हीं पर था और मैंने खुद को ऐसा ही संदेश देने की कोशिश की.’’ कपूर ने कहा कि उनका लक्ष्य अगले डेढ़ महीने में यो-यो फिटनेस परीक्षण पास करके 2020 ओलंपिक खेलों के लिये क्वालीफाई करना है. यो-यो फिटनेस परीक्षण पास करना सभी क्रिकेटरों के लिये जरूरी है जो भारतीय क्रिकेट टीम में खेलना चाहते हैं. दिल्ली के इस 35 वर्षीय गोल्फर ने कहा, ‘‘मेरा लक्ष्य फिट रहना और तोक्यो ओलंपिक के लिये तैयार रखना है. फिटनेस इसमें अहम भूमिका निभायेगा.’’
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
आईपीएल 2026
Source: IOCL






















