IndVsPak: मैनचेस्टर में बल्लेबाजों के होश फाख्ता करने उतरेंगे बुमराह, यॉर्कर से पाकिस्तान को करेंगे ध्वस्त
क्रिकेट विश्वकप में आज भारत और पाकिस्तान के बीच बहुप्रतीक्षित मुकाबला है. इस मैच में सभी की नजरें भारतीय बॉलिंग आक्रमण की धार जसप्रीत बुमराह पर होगी. बुमराह ने इस विश्वकप में दो मैचों में पांच विकेट लिए हैं.

नई दिल्ली: मैनचेस्टर में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले का तमाम क्रिकेट प्रेमी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर क्रिकेट प्रशंसक आज बल्लेबाज से ज्यादा दो गेंदबाजों के बारे में चर्चा कर रहे हैं. इन गेंदबाजों में भारतीय टीम से जसप्रीत बुमराह हैं तो पाकिस्तान से मोहम्मद आमिर. जसप्रीत बुमराह को जहां इस विश्वकप में तमाम बल्लेबाजों के लिए सिरदर्द माना जा रहा है वहीं, मोहम्मद आमिर बल्लेबाजों को खूब छका रहे हैं. आंकड़े ये बता रहे हैं कि बुमराह आमिर से आगे हैं.
जसप्रीत बुमराह का वनडे मैचों में प्रदर्शन
जसप्रीत बुमराह स्लॉग ओवर के बीच विपक्षी टीम के लिए काफी खतरनाक साबित होते हैं. ओवरऑल प्रदर्शन की बात करें तो बुमराह ने 51 वनडे मैचों में 90 विकेट लिए हैं. इस दौरान बुमराह ने सिर्फ 4.52 प्रति ओवर की दर से रन दिए हैं. 25 साल के भारतीय गेंदबाज बुमराह कुल पांच बार चार विकेट ले चुके हैं और अभी आईसीसी रैंकिंग में पहले नंबर पर हैं.
मोहम्मद आमिर का वनडे में प्रदर्शन
मोहम्मद आमिर इस समय पाकिस्तान के सबसे खतरनाक बॉलर हैं. इनके अब तक के वनडे कॅरियर की बात करें तो वह 53 मैचों में 70 विकेट ले चुके हैं जो कि बुमराह से काफी कम है. मोहम्मद आमिर की इकनॉमी भी बुमराह से अधिक और वह 4.78 प्रति ओवर की दर से रन दिए हैं. आईसीसी रैंकिग में मोहम्मद आमिर बुमराह के आस-पास भी नहीं है और अभी 27वें नंबर पर हैं. बुमराह के मुकाबले आमिर सिर्फ दो बार चार विकेट लिए हैं.
दोनों खेल रहे हैं अपना पहला विश्वकप!
पाकिस्तानी गेंदबाज मोहम्मद आमिर और जसप्रीत बुमराह दोनों ही अपना पहला विश्वकप खेल रहे हैं. अभी तक के प्रदर्शन की बात करें तो बुमराह ने दो मुकाबले में गेंदबाजी करते हुए दो मैचों में 5 विकेट लिए हैं वहीं, मोहम्मद आमिर ने तीन मैचों में 10 विकेट लिए हैं.
भारत का रिकॉर्ड है बेहतर
भारत वर्ल्डकप के मुकाबले में हमेशा पाकिस्तान से जीतता आ रहा है. भारत और पाकिस्तान के बीच वर्ल्डकप में अब तक कुल 6 मैच हुए हैं जिसमें से सभी में भारत को जीत मिली है. भारत को छह मैच में से पांच मैच में जीत टारगेट को डिफेंड करते वक्त मिली है.
IndVsPak: ICC क्रिकेट विश्वकप का सबसे कड़ा मुकाबला आज, भारत की जीत के लिए महिलाओं ने मांगी दुआएं
पश्चिम बंगालः डॉक्टर्स ने ड्यूटी पर लौटने की सीएम ममता बनर्जी की अपील ठुकराई नीति आयोग की बैठक में बोले पीएम मोदी, 2024 तक 5 खरब डॉलर की इकोनॉमी बनने का लक्ष्यइंटर्नशिप करने स्पेन से गुरुग्राम आई महिला के साथ फ्लैट दिलाने के नाम पर रेप, आरोपी गिरफ्तार
Source: IOCL























