Indonesia Masters 2022: लक्ष्य सेन ने डेनमार्क के गेम्के को बुरी तरह हराया, क्वार्टर फाइनल में बनाई जगह
Lakshya Sen Indonesia Masters 2022: भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन ने इंडोनेशिया मास्टर्स में दमदार शुरुआत की. उन्होंने क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है.

Lakshya Sen Indonesia Masters 2022: विश्व चैंपियनशिप के ब्रॉन्ज मेडल विनर लक्ष्य सेन ने गुरुवार को डेनमार्क के रासमस गेम्के के खिलाफ सीधे गेम में जीत के साथ इंडोनेशिया मास्टर्स सुपर 500 बैडमिंटन टूर्नामेंट के पुरुष एकल क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई. बैंकॉक में थॉमस कप में एतिहासिक खिताबी जीत के दौरान भारतीय टीम का हिस्सा रहे अल्मोड़ा के 20 साल के लक्ष्य ने दुनिया के 13वें नंबर के खिलाड़ी गेम्के को 54 मिनट में 21-18 21-15 से हराया.
सातवें वरीय सेन अगले दौर में चीनी ताइपे के तीसरे वरीय चोउ टिएन चेन से भिड़ेंगे जिन्होंने पिछले महीनों दोनों खिलाड़ियों के बीच अब तक हुए एकमात्र मुकाबले में थॉमस कप में भारतीय खिलाड़ी के खिलाफ तीन गेम में जीत दर्ज की थी.
अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में पहली बार गेम्के के खिलाफ खेल रहे दुनिया के नौवें नंबर के खिलाड़ी लक्ष्य ने अधिक धैर्य दिखाया और अपनी गलतियों पर अंकुश लगाते हुए जीत दर्ज की.
सेन पहले गेम में शुरुआत में 0-3 से पिछड़ गए लेकिन वापसी करते हुए 9-6 की बढ़त बनाने में सफल रहे. गेम्के हालांकि ब्रेक तक 11-10 के मामूली अंतर से आगे थे. भारतीय खिलाड़ी ने हालांकि ब्रेक के बाद लगातार छह अंक के साथ 16-12 की बढ़त बनाई और फिर आसानी से पहला गेम जीत लिया.
दूसरे गेम में दोनों खिलाड़ियों के बीच मुकाबला अधिक करीबी रहा. अधिकांश समय कभी लक्ष्य को कभी गेम्के बढ़त बनाते रहे. लक्ष्य ने हालांकि 13-12 के स्कोर पर लगातार चार अंक जीते और फिर गेम और मुकाबला अपने नाम किया.
यह भी पढ़ें : IND vs SA 1st T20: रबाडा अपने नाम कर सकते हैं खास रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले बनेंगे द.अफ्रीका के चौथे गेंदबाज
Source: IOCL






















