मिशेल स्टार्क ने अपने नाम की बड़ी उपलब्धि, 59 टेस्ट मैच में पूरे किए 250 विकेट
मिशेल स्टार्क ऑस्ट्रेलिया की तरफ ओर से सबसे तेज 250 विकेट लेने वाले पांचवें गेंदबाज बन गए हैं. ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट में सबसे तेज 250 विकेट पूरे करने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में पहला नाम डेनिस लिली का है, जिन्होंने सिर्फ 48 टेस्ट में यह रिकॉर्ड बनाया.

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज गेंदबाजों में से एक मिशेल स्टार्क ने बड़ी उपलब्धि अपने नाम की है. स्टार्क ने टेस्ट क्रिकेट में 250 विकेट पूरे कर लिए हैं. रिषभ पंत को उन्होंने अपना 250वां शिकार बनाया. स्टार्क ने 59 मैचों में इतने विकेट हासिल किए हैं. इस कारनामे तक पहुंचने वाले वे ऑस्ट्रेलिया के दूसरे लेफ्ट हैंड बॉलर बन गए हैं. इससे पहले ये रिकॉर्ड मिशेल जॉनसन के नाम था.
250 विकेट लेने वाले 5वें गेंदबाज बने स्टार्क इसके साथ ही मिशेल स्टार्क ऑस्ट्रेलिया की तरफ ओर से सबसे तेज 250 विकेट लेने वाले पांचवें गेंदबाज बन गए हैं. ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट में सबसे तेज 250 विकेट पूरे करने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में पहला नाम डेनिस लिली का है, जिन्होंने सिर्फ 48 टेस्ट में यह रिकॉर्ड बनाया. उनके बाद शेन वार्न और ग्लेन मैकग्रा ने 55 टेस्ट मैच में 250 विकेट अपने नाम किए. टेस्ट में 250 विकेट लेने के लिए मिशेल जॉनसन को 57 मैच का वक्त लगा. वहीं स्टार्क 250 टेस्ट विकेट लेने वाले ऑस्ट्रेलिया के 9वें गेंदबाज भी बन गए हैं.
Test wicket No.250 for Starc + Test dismissal No.150 for Paine! @VodafoneAU | #AUSvIND pic.twitter.com/yptEW2hFyY
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 27, 2020
टिम पेन ने भी बनाया रिकॉर्ड स्टार्क के अलावा भारत के खिलाफ इस मैच में टिम पेन ऑस्ट्रेलिया की तरफ से बतौर विकेटकीपर सबसे तेज 150 शिकार करने वाले विकेटकीपर बन गए हैं. पेन ने 33 टेस्ट में विकेट के पीछे ये कारनामा अंजाम दिया है. इसी के साथ पेन ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज विकेटकीपर एडम गिलक्रिस्ट का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. गिलक्रिस्ट ने 36वें टेस्ट में बतौर विकेटकीपर 150 शिकार किए थे.
ये भी पढे़ं
IND VS AUS: ऑस्ट्रेलिया की धरती पर ऋषभ पंत ने बनाया रिकॉर्ड, लगातार आठ पारियों में यह कारनामा करने वाले चौथे खिलाड़ी बने IND Vs AUS: टी सेशन तक मजबूत स्थिति में पहुंची टीम इंडिया, रहाणे ने जड़ी फिफ्टीटॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















