एशेज सीरीज: वॉर्नर का खराब फॉर्म जारी, ICC ने मजाक उड़ाया
वॉर्नर इस सीरीज में सिर्फ एक अर्धशतक लगा पाए हैं. ब्रॉड ने वॉर्नर को 5 बार पवेलियन भेजा है.

Ashes Series: मेजबान इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज सीरीज का चौथा टेस्ट खेला रहा है. टेस्ट के पहले दिन आस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर का एशेज सीरीज में खराब फॉर्म जारी है. उन्हें चौथे टेस्ट मैच के पहले ही दिन बुधवार को इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड ने बिना खाता खोले पवेलियन भेज दिया. इसके बाद सोशल मीडिया पर इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल के ट्वीटर हैंडल से वॉर्नर का मजाक बनाया गया.
ब्रॉड ने इस एशेज में अभी तक वॉर्नर को पांच बार आउट किया है. चौथे टेस्ट मैच की पहली पारी की शुरुआत से पहले क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) ने ट्वीट करते हुए लिखा था, "डेविड वॉर्नर ने ब्रॉड के साथ अपनी जंग शुरू कर दी है." जैसे ही वॉर्नर शून्य पर आउट हुए आईसीसी ने सीए के ट्वीट के जवाब में लिखा, "यह (लड़ाई) भी अपने मुकाम तक पहुंची."
इस सीरीज में वॉर्नर अभी तक सात पारियों में सिर्फ 78 रन बना पाए हैं. बॉल टेम्परिंग विवाद में एक साल का प्रतिबंध झेलने के बाद वॉर्नर की यह पहली टेस्ट सीरीज है. वार्नर ने हालांकि हाल ही में इंग्लैंड में खेले गए वनडे विश्व कप में अच्छा प्रदर्शन किया था.
पहले दिन ऐसा रहा खेल का हाल
वहीं पहले दिन बारिश ने काफी परेशान किया जिसके कारण सिर्फ 44 ओवरों का खेल ही संभव हो सका. इन 44 ओवरों में आस्ट्रेलिया ने तीन विकेट खोकर 170 रनों के साथ दिन खत्म किया. आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीवन स्मिथ 60 रनों पर नाबाद हैं. उनके साथ ट्रेविस हेड 18 रन बनाकर खेल रहे हैं. मार्नस लाबुस्शाने ने 67 रनों का योगदान दिया. स्मिथ और लाबुस्शाने के बीच हुई शतकीय साझेदारी के दम पर ही आस्ट्रेलिया खराब शुरुआत के बाद संभल सकी. पहले सत्र में आस्ट्रेलिया ने 98 रन बनाए थे और दो विकेट खो दिए थे. दूसरे सत्र का अधिकतर खेल बारिश के कारण नहीं हो सका. ब्रॉड ने ही दूसरे सलामी बल्लेबाज मार्कस हैरिस को 28 के कुल स्कोर पर पगबाधा आउट किया.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















