ICC ने पाकिस्तानी ऑलराउंडर मोहम्मद हफीज की गेंदबाजी पर लगा बैन हटाया
पाकिस्तान के ऑलराउंडर हफीज के एक्शन को लेकर 2017 में श्रीलंका के खिलाफ खेले गए मुकाबले में शिकायत की गई थी. यह तीसरा मौका था जब हफीज के बॉलिंग एक्शन को लेकर ICC से शिकायत की गई.

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने पाकिस्तान के ऑलराउंडर मोहम्मद हफीज को बड़ी राहत देते हुए दोबारा से बॉलिंग करने की इजाजत दे दी है. ICC ने मंगलवार को हफीज के एक्शन में सुधार करने के बाद उनकी बॉलिंग पर लगा बैन हटा दिया.
पाकिस्तान के ऑलराउंडर हफीज के एक्शन को लेकर 2017 में श्रीलंका के खिलाफ खेले गए मुकाबले में शिकायत की गई थी. यह तीसरा मौका था जब हफीज के बॉलिंग एक्शन को लेकर ICC से शिकायत की गई. इस शिकायत के बाद नवंबर में हफीज को बॉलिंग करने से सस्पेंड कर दिया गया.
17 अप्रैल को लोगबोरो यूनिवर्सिटी में हुए टेस्ट में हफीज का एक्शन ICC की सेट की गई 15 डिग्री की लिमिट में पाया गया. इस टेस्ट में पास होने के बाद हफीज एक बार फिर इंटरनेशनल क्रिकेट में बॉलिंग कर सकते हैं.
यह तीसरा मौका था जब इंटरनेशनल क्रिकेट में हफीज को बॉलिंग करने से संस्पेंड किया गया. पहली बार हफीज को दिसंबर 2014 में बॉलिंग करने से सस्पेंड कर दिया गया था. इसके बाद जुलाई 2015 में एक बार फिर हफीज की बॉलिंग पर 12 महीने का बैन लगाया गया.
हालांकि इसी बीच वेस्टइंडीज की टीम को एक बड़ा झटका लगा है. वेस्टइंडीज के रोन्सफोर्ड बीटन बॉलिंग एक्शन के टेस्ट में फेल हो गए और उन्हें इस वजह से इंटरनेशनल क्रिकेट में बॉलिंग करने से बैन कर दिया गया है. रोन्सफोर्ड बीटन के खिलाफ न्यूजीलैंड के साथ 24 दिसंबर को क्राइस्टचर्च में दूसरे वनडे मैच के दौरान गेंदबाजी एक्शन को लेकर शिकायत की गई थी.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















