संन्यास के फैसले पर बदला क्रिस गेल का मन, दूसरी बार लिया यू-टर्न
वर्ल्ड कप के दौरान गेल ने कहा था कि वह इंडिया के खिलाफ सीरीज के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह देंगे.

IND vs WI: वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज क्रिस गेल ने संन्यास पर एक बार फिर से यू-टर्न ले लिया है. क्रिस गेल ने भारत के खिलाफ तीसरे वनडे के बाद कहा कि उन्होंने अभी तक अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा नहीं की है. तीन मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी मैच में वेस्टइंडीज को भारत के खिलाफ डकवर्थ-नियम लुइस नियम के अनुसार छह विकेट से हार झेलनी पड़ी. गेल ने मुकाबले में दमदार बल्लेबाजी की और महज 41 गेंदों में 72 रन बनाए.
वेस्टइंडीज क्रिकेट ने गेल के हवाले से बताया, "मैं संन्यास लेने की घोषणा नहीं की है. अगली घोषणा तक मैं टीम के साथ ही बना रहूंगा." मेजबान टीम के कप्तान जेसन होल्डर ने कहा, "मेरे जानकारी के मुताबिक उन्होंने संन्यास नहीं लिया है. लेकिन आज उन्होंने जो पारी खेली वह उनके करियर का उदाहरण था, उन्होंने दमदार पारी खेलते हुए हमें शानदार शुरुआत दिलाई. उन्होंने हमारा मनोरंजन किया और लोगों ने पिछले कई वर्षो से गेल से यही उम्मीद की है."
दूसरी बार गेल ने संन्यास से लिया यू-टर्न
फरवरी में गेल ने कहा था कि वह वर्ल्ड कप के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह देंगे. लेकिन वर्ल्ड कप के दौरान गेल ने अपना फैसला बदला और एलान किया कि वह इंडिया के खिलाफ होने वाली होम सीरीज के बाद क्रिकेट को अलविदा कहना चाहते हैं. माना जा रहा था कि इंडिया के खिलाफ खेला जाने वाला तीसरा वनडे उनका आखिरी मैच है. इस मैच में गेल 301 नंबर की जर्सी के साथ मैदान में भी उतरे थे और उनके आउट होने पर टीम इंडिया के सभी खिलाड़ियों ने उन्हें भविष्य के लिए बधाई दी. मैच के बाद गेल ने अपना फैसला फिर से बदल लिया है.
भारत ने जीती सीरीज
कप्तान विराट कोहली (नाबाद 114) और श्रेयस अय्यर (65) की पारियों के दम पर भारत नेबाधित तीसरे वनडे मैच में वेस्टइंडीज को छह विकेट से मात दे तीन मैचों की सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली. बारिश के कारण मैच 35 ओवर प्रति पारी कर दिया गया था. विंडीज ने 35 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 240 रन बनाए. भारत को डकवर्थ लुइस नियम के तहत 255 रनों का लक्ष्य मिला. इस लक्ष्य को भारत ने 32.3 ओवरों में चार विकेट खोकर हासिल कर लिया.
IND vs WI: तीसरे वनडे में भारत ने वेस्टइंडीज को 6 विकेट से हराकर जीती सीरीज, विराट ने जमाया शतक
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























