लियोनेल मेसी का 'इंडिया टूर' कंफर्म, इस दिन PM मोदी से भी होगी मीटिंग; जानें तारीख और वेन्यू समेत सारी डिटेल्स
लियोनेल मेसी का इंडिया टूर कंफर्म हो गया है. मेसी दिसंबर में भारत आएंगे. इस दौरान उनकी मुलाकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी होगी. यहां जानिए मेसी के इंडिया टूर की सभी डिटेल्स.

दुनिया के महानतम फुटबॉलर्स में शुमार लियोनेल मेसी जल्द ही भारत आने वाले हैं. इवेंट प्रमोटर सतद्रु दत्ता ने शु्क्रवार को आधिकारिक तौर पर ऐलान किया कि मेसी का तीन शहरों का ‘GOAT Tour of India 2025’ 12 दिसंबर से कोलकाता से शुरू होगा. इसके बाद वे अहमदाबाद और मुंबई जाएंगे, और 15 दिसंबर को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे. मेसी का 2011 के बाद यह पहला भारत दौरा होगा. इस दौरान मेसी स्पेशल इवेंट्स, कॉन्सर्ट और फुटबॉल मैच के जरिए भारतीय फैन्स से जुड़ेंगे.
भारत आएंगे लियोनेल मेसी
दत्ता ने शुक्रवार को कंफर्म कर दिया कि मेसी इंडिया टूर पर आएंगे. दत्ता ने पीटीआई को बताया, “मुझे अनुमति मिल गई और फिर मैंने इसे आधिकारिक तौर पर (सोशल मीडिया पर) घोषित कर दिया. मेसी 28 अगस्त से 1 सितंबर के बीच किसी भी दिन अपने टूर का आधिकारिक पोस्टर, जिसमें सभी डिटेल्स और एक छोटा सा परिचय होगा, पोस्ट करेंगे.”
12 दिसंबर को कोलकाता पहुंचेंगे मेसी
मेसी 12 दिसंबर की रात को कोलकाता पहुंचेंगे, जहां उनका सबसे लंबा स्टे होगा. 13 दिसंबर की सुबह ताज बंगाल होटल में एक खास ‘मीट-एंड-ग्रीट’ और फूड-टी फेस्टिवल होगा, जिसमें अर्जेंटीना और असम चाय का फ्यूजन, बंगाली फिश और मिठाइयों का स्वाद परोसा जाएगा. इसी दिन मेसी की विशाल स्टेचू का अनावरण, ‘GOAT Concert’ और ‘GOAT Cup’ फुटबॉल मैच ईडन गार्डन्स या साल्ट लेक स्टेडियम में होगा.
कोलकाता में दुर्गा पूजा के दौरान मेसी के लिए 25x20 फीट का खास म्यूरल भी बनाया जाएगा, जिसमें फैन्स मैसेज और पेंटिंग कर सकेंगे. ‘GOAT Cup’ में मेसी के साथ सौरव गांगुली, लिएंडर पेस, जॉन अब्राहम और बाइचुंग भूटिया जैसे स्टार्स खेलेते हुए दिख सकते हैं.
13 को अहमदाबाद, 14 को मुंबई जाएंगे मेसी
13 दिसंबर की शाम वे अहमदाबाद जाएंगे, जहां वो अदाणी फाउंडेशन के प्राइवेट इवेंट में शामिल होंगे. 14 दिसंबर को मुंबई में सीसीआई ब्रेबोर्न में मीट-एंड-ग्रीट और पैडल GOAT Cup खेला जाएगा, जिसमें शाहरुख खान, लिएंडर पेस और कई सेलेब्स शामिल हो सकते हैं. शाम को वानखेड़े स्टेडियम में GOAT Concert और GOAT Cup होगा, जिसमें सचिन तेंदुलकर, एमएस धोनी, रोहित शर्मा और बॉलीवुड स्टार्स भी नजर आ सकते हैं.
मेसी 15 दिसंबर को करेंगे पीएम मोदी से मुलाकात
15 दिसंबर को दिल्ली में मेसी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे. इसके बाद मेसी फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में आखिरी GOAT Concert और GOAT Cup खेलते हुए दिखेंगे.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















