IndVsWI: फैन ने एक लाख रुपये खर्च कर शरीर पर बनवाए कोहली के 16 टैटू, देश में हर मैच जाता है देखने
भारत और वेस्ट इंडीज के बीच तीसरा और अंतिम वनडे मैच आज ओडिशा के कटक में खेला जाएगा. इससे पहले जानें- विराट कोहली के उस फैन के बारे में जिसने अपने शरीर पर कोहली के 16 टैटू बनवा रखे हैं.

नई दिल्ली: भारत और वेस्ट इंडीज के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का अंतिम और निर्णायक मुकाबला आज ओडिशा के कटक में खेला जाएगा. मैच का प्रसारण भारतीय समयानुसार दोपहर 1.30 बजे से होगा. इससे पहले दोनों टीमें सीरीज में 1-1 मुकाबला जीतकर बराबरी पर हैं. ऐसे में दोनों ही टीम की कोशिश इस मुकाबले को जीतकर सीरीज पर कब्जा करने की होगी. मैच से पहले तमाम चर्चाओं के बीच भारतीय कप्तान विराट कोहली के एक फैन की काफी चर्चा हो रही है.
ओडिशा के बहरामपुर के रहने वाले पिंटू बहेरा ने विराट कोहली से संबंधित 16 टैटू अपने शरीर पर बनवाए हैं. बहेरा बताते हैं उन्होंने इन टैटू को बनवाने में एक लाख रुपये से अधिक खर्च किए हैं. 31 साल के पिंटू बहेरा बताते हैं, ''मैं बचपन से क्रिकेट के खेल को पसंद करता हूं और विराट कोहली के खेलने के स्टाइल की वजह से उनका बहुत बड़ा फैन हूं.''

विराट कोहली के फैन ने बताया, ''इस वजह से मैंने तय किया कि मेरे मन में जो उनके प्रति सम्मान है उसे मैं प्रकट करूं. जब मैंने टैटू बनवाने की सोची तो उस समय साल 2016 में मेरे पास पैसे नहीं थे. फिर मैंने पैसे बचाने शुरू किए और उसके बाद जाकर मैंने टैटू करवाया.''
पिंटू बताते हैं कि देश में जहां भी विराट कोहली मैच खेलते हैं वह देखने जाते हैं. वह कहते हैं, ''मैं विदेश में होने वाले मैच देखने नहीं जा पाता हूं. अगर इसका मुझे मौका मिलेगा तो मैं जरूर जाऊंगा.'' उन्होंने कहा कि वह विराट कोहली से मिल भी चुके हैं. पिंटू बताते हैं, ''भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट मैच के दौरान अक्टूबर में मैं विराट कोहली से विशाखापट्टनम में मिला था. मुझे उम्मीद नहीं थी कि वह मुझसे मिलेंगे और मुझे गले लगाएंगे.''
यह भी पढ़ें-
IndVsWI: वनडे सीरीज का अंतिम और निर्णायक मुकाबला आज, यहां देख सकते हैं मैच का लाइव प्रसारण
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























