Ranji Trophy: माता-पिता के इंकार के बाद 5 बहनों का मिला साथ, अब बने जम्मू-कश्मीर की जीत के हीरो; बेहद फिल्मी है इस खिलाड़ी की कहानी
Yudhvir Singh Charak: रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल जैसे बल्लेबाज बुरी तरह फ्लॉप रहे. दोनों बल्लेबाजों को दूसरी पारी में युद्धवीर सिंह चरक ने अपना शिकार बनाया.

Yudhvir Singh Charak Story: रणजी ट्रॉफी में जम्मू-कश्मीर ने मुंबई को हराकर इतिहास रच दिया. रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, अंजिक्य रहाणे, शार्दुल ठाकुर और शिवम दुबे से बड़े खिलाड़ियों से सजी मुंबई को 5 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा. रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल जैसे बल्लेबाज बुरी तरह फ्लॉप रहे. दोनों बल्लेबाजों को दूसरी पारी में युद्धवीर सिंह चरक ने अपना शिकार बनाया. लेकिन क्या आप युद्धवीर सिंह चरक के बारे में जानते हैं? दरअसल इस खिलाड़ी की कहानी किसी बॉलीवुड फिल्म से कम नहीं है. उनकी कामयाबी 5 बहनों का बड़ा योगदान माना जाता है. बहरहाल आज हम आपको युद्धवीर सिंह चरक की कहानी बताएंगे.
माता-पिता के इंकार के बाद मिला 5 बहनों का साथ...
युद्धवीर सिंह का जन्म 13 सितंबर, 1997 को जम्मू के रूप नगर में हुआ. उनके माता-पिता चहते थे कि वह अपनी पढ़ाई पर फोकस करें, लेकिन इस खिलाड़ी का झुकाव हमेशा क्रिकेट की तरफ रहा. लिहाजा, युद्धवीर सिंह क्रिकेटर बनना चाहते थे लेकिन उनके माता-पिता ने उनका कभी सपोर्ट नहीं किया. ऐसे में उन्हें साथ मिला 5 बहनों का... उन्होंने अपने भाई को क्रिकेटर बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी. वहीं, युद्धवीर सिंह का प्रोफेशनल करियर 12 नवंबर 2019 में शुरू हुआ, जब वह पहली बार हैदराबाद के लिए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेले. इसके बाद आईपीएल 2020 में मुंबई इंडियंस ने 20 लाख रुपए में अपने साथ जोड़ा.
ऐसा रहा है युद्धवीर सिंह चरक का क्रिकेट करियर
हालांकि, युद्धवीर सिंह चरक को मुंबई इंडियंस के लिए खेलने का मौका नहीं मिला. लेकिन जब लखनऊ सुपर जॉयंट्स का हिस्सा बने तो अपनी काबिलियत को दिखा दिया. उन्होंने आईपीएल 2023 में 3 मैचों में 3 विकेट लिए. 2024 में उन्हें 2 मैच खेलने को मिले, जिसमें उन्हें एक विकेट अपने नाम किया. इस बार फिर युद्धवीर सिंह राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा है और उम्मीद है कि इस खिलाड़ी को आईपीएल 2025 में ज्यादा से ज्यादा अवसर मिलेंगे. आंकड़े बताते हैं कि अब तक इस गेंदबाज ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 9 मैचों में 18 विकेट लिए हैं. लिस्ट ए में भी उनके नाम 18 विकेट हैं.टी20 में वो 25 विकेट अपने नाम कर चुके हैं.
ये भी पढ़ें-
Ranji Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भारत के लिए अच्छी खबर, शुभमन गिल ने जड़ा शानदार शतक
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


















