ऋषभ पंत पर साहा के बयान से बेहद खुश हुए पूर्व पाकिस्तानी कप्तान, तारीफ में कही ये बड़ी बात
साहा ने हाल ही में कहा था कि ऋषभ पंत को इंग्लैंड में अपने आगामी टेस्ट मैचों में भारत का फर्स्ट च्वाइस विकेटकीपर होना चाहिए, जिसमें न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) का फाइनल भी शामिल है.

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज सलामी बल्लेबाज सलमान बट ने भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा के उस बयान की तारीफ की है, जिसमें उन्होंने अपने साथी विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को लेकर कहा था कि विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में पंत को फर्स्ट च्वाइस विकेटकीपर होना चाहिए. बट के मुताबिक पंत पर साहा का यह बयान सच्चे पेशेवराना अंदाज का उदाहरण है.
पाकिस्तान के लिए 33 टेस्ट और 78 वनडे खेल चुके बट ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे कहते हैं, ऐसी चीजें तब सामने आती हैं जब आप सच्चे पेशेवर खिलाड़ी होते हैं. यह आसान बात नहीं है. साहा को सलाम. मैं उन्हें जानता हूं. हम उद्घाटन आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए एक साथ खेले थे. वह बहुत ही डाउन-टू-अर्थ व्यक्ति है और उसने एक शानदार बात कही है. यह उसके बड़प्पन को दर्शाता है.
साहा ने हाल ही में कहा था कि ऋषभ पंत को इंग्लैंड में अपने आगामी टेस्ट मैचों में भारत का फर्स्ट च्वाइस विकेटकीपर होना चाहिए, जिसमें न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) का फाइनल भी शामिल है.
बट ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, "साहा का बयान भारतीय क्रिकेट के लिए एक बहुत ही सकारात्मक संकेत है. उनके अनुसार इसका मतलब है कि भारत के पास जो भी सिस्टम और नीतियां हैं, वे काफी हद तक सफल रही हैं, क्योंकि उनके खिलाड़ी असुरक्षित महसूस नहीं करते हैं."
साहा ने कहा था, "पंत ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के कुछ मैच खेले हैं और उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया है. पंत इंग्लैंड में विकेटकीपर के तौर पर पहली पसंद होने चाहिए. मैं इंतजार करूंगा और अगर कोई मौका मिलेगा तो अपना सर्वश्रेष्ठ दूंगा."
उन्होंने आगे कहा था, "भले ही मैं प्रदर्शन करूं या नहीं, मैं अपने अंदर परिवर्तन नहीं करना चाहता हूं. हम बस प्रदर्शन करने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं और मैनेजमेंट को फैसला लेना है."
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL

















