Women's T20 World Cup 2024: भारत का न्यूजीलैंड से पहला मुकाबला, वे तीन फैक्टर जो दिला सकते हैं जीत
India vs New zealand Women's T20 WC 2024: वीमेंस टी20 विश्व कप में भारत का पहला मैच न्यूजीलैंड से है. टीम इंडिया को इस मुकाबले में तीन बड़े फैक्टर जीत दिला सकते हैं.
IND vs NZ Women's T20 WC 2024: वीमेंस टी20 विश्व कप 2024 में भारत का पहला मुकाबला न्यूजीलैंड से है. यह मुकाबला शुक्रवार शाम दुबई में आयोजित होगा. भारत का अब तक न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 रिकॉर्ड अच्छा नहीं रहा है. टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ हेड टू हेड में अभी तक सिर्फ एक टी20 मैच जीता है. जबकि चार मैचों में हार का सामना किया है. हालांकि इस बार गेम बदल सकता है. भारत को तीन फैक्टर हैं, जो जीत दिला सकते हैं.
अगर हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच में से चार मैच गंवाए हैं. वहीं एक मैच में जीत दर्ज की है. न्यूजीलैंड की टीम इस बार भी मजबूत स्थिति में है. लेकिन दुबई में भारत का पलड़ा भारी पड़ सकता है. टीम इंडिया का बैटिंग लाइनअप उसके लिए जीत का बड़ा फैक्टर बन सकती है. अगर शैफाली वर्मा और स्मृति मंधाना ने भारत को अच्छी शुरुआत दी तो उसके लिए जीत आसान बन सकती है. इन दोनों के बाद हरमनप्रीत और दीप्ति शर्मा पारी को संभाल सकती हैं.
टीम इंडिया का घातक बॉलिंग अटैक -
भारत की बॉलिंग यूनिट काफी मजबूत है. रेणुका सिंह, राधा यादव और अरुंधति रेड्डी कमाल दिखा सकती हैं. रेणुका कई मौकों पर शानदार परफॉर्म कर चुकी हैं. अगर टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड की खिलाड़ियों को टिकने नहीं दिया तो मैच उसके हाथ में आ सकता है. ऑलराउंडर दीप्ति और श्रेयांका पाटिल पर भी निगाहें होंगी.
अच्छी फील्डिंग के साथ रणनीति बदलेगी गेम -
टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के खिलाफ फील्डिंग पर भी फोकस करना होगा. अगर किसी प्लेयर का कैच छूटा तो उसके लिए दिक्कत बढ़ सकती है. टीम इंडिया की कप्तान हरमनप्रीत की रणनीति भी उसको जीत दिला सकती है. कब और किस परिस्थिति में किस गेंदबाज का इस्तेमाल करना है, यह फैसला काफी अहम होता है. हरमनप्रीत इस मामले में माहिर हैं. उनकी कप्तानी भारत की जीत में अहम फैक्टर बन सकती है.
यह भी पढ़ें : Mohammed Shami: शमी को लेकर फिर बवाल, पत्नी ने लगाया आरोप, बेटी के पासपोर्ट पर नहीं किया साइन