एक्सप्लोरर
अजहर ने दिन रात्रि टेस्ट के लिये गांगुली का समर्थन किया
पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरूद्दीन ने शुक्रवार को यहां बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली के दिन रात्रि टेस्ट मैचों के आयोजन के दावे का समर्थन किया.

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड का अध्यक्ष बनने के साथ ही पूर्व कप्तान सौरव गांगुली अपने काम पर लग गए हैं. बीते दिन ही सौरव गांगुली ने ये ऐलान कर दिया है कि विराट कोहली की मंजूरी के साथ टीम इंडिया जल्द ही दिन-रात्री टेस्ट खेलेगी. ऐसे में अब पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरूद्दीन ने शुक्रवार को यहां बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली के दिन रात्रि टेस्ट मैचों के आयोजन के दावे का समर्थन किया. हैदराबाद क्रिकेट संघ के अध्यक्ष को खुशी है कि भारतीय कप्तान विराट कोहली भी बीसीसीआई अध्यक्ष की राय से सहमत हैं. अजहरूद्दीन ने कहा, ‘‘यह अच्छा है कि अगर कप्तान भी दादा की तरह सहमत है. आपको पता चलेगा कि क्या दर्शक इसे चाहते हैं या नहीं. इसे लागू किया जाना चाहिए.’’ उन्होंने कहा, ‘‘मुझे बहुत खुशी है कि गांगुली बीसीसीआई अध्यक्ष बने हैं. वह शानदार इंसान हैं. एक बेहतरीन खिलाड़ी जिन्होंने कई टूर्नामेंट जीते. वह अपनी शर्तों पर क्रिकेट खेले और बीसीसीआई अध्यक्ष के रूप में मुझे उम्मीद है कि वह अपनी शर्तों पर ही काम करेंगे.’’
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
महाराष्ट्र
इंडिया
क्रिकेट
Source: IOCL

















