एक्सप्लोरर
ड्रेसिंग रूम से निकलते वक्त डेविड वॉर्नर को एक बार फिर कहा गया 'धोखेबाज', वॉर्नर ने कुछ इस अंदाज में दिया जवाब
डेविड वॉर्नर को लगातार इस दौरे पर इंग्लैंड के फैंस ट्रोल कर रहे हैं लेकिन वो उनका हंसकर जवाब दे रहे हैं हालांकि उनके लिए चिंता की बात उनका फॉर्म है. जहां वो अभी तक पूरी सीरीज में असफल रहे हैं.

डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ के लिए ये एशेज दौरा थोड़ा मुश्किल होता जा रहा है. कारण है 12 महीने बाद मैदान पर वापसी कर रहे दोनों बल्लेबाजों को इंग्लैंड के फैंस बार बार ट्रोल कर रहे हैं. एक तरफ स्टीव स्मिथ अपने बल्ले से इसका बेहतरीन तरीके से जवाब तो दे रहे हैं लेकिन डेविड वॉर्नर का बल्ला इस एशेज में नहीं चल पा रहा है. जिसे देखते हुए उनपर दबाव बन रहा है. लेकिन चौथे टेस्ट के तीसरे दिन उन्हें इंग्लैंड के एक फैन ने धोखेबाज कहकर गाली दी जिसका उन्होंने अपने ही अंदाज में जवाब दिया. क्या था मामला ओल्ड ट्रैफर्ड के मैदान पर ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज का चौथा टेस्ट खेला जा रहा है. इसी बीच वॉर्नर के साथ एक फैन को गाली देते हुए देखा गया. वॉर्नर जब ड्रेसिंग रूम से निकलकर मैदान पर जा रहे थे तब उन्हें एक फैन ने पीछे से धोखेबाज कहकर गाली भी दी.
हालांकि इन सबके बावजूद वॉर्नर ने फैन की तरफ अपना मुंह घुमाया और जोर से खुशी से चिल्ला कर उन्हें ऑल द बेस्ट कहा. हालांकि इन सबके बावजूद डेविड वॉर्नर के लिए ये सीरीज मुसीबत बनती जा रही है क्योंकि अब तक वो सिर्फ 2,8,3,5,61 और 0 रन ही बना पाए हैं.David Warner's reaction to a fan shouting "Warner, you fucking cheat" is the best thing I've seen recently 😂🤣 #Ashes2019pic.twitter.com/IfvkQJhjmC
— Saurabh (@Boomrah_) September 7, 2019
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
Source: IOCL


















