IND vs BAN: कानपुर में कोहली करेंगे बड़ा कारनामा! सिर्फ 35 रन बनाते ही तोड़ देंगे सचिन का बड़ा रिकॉर्ड
Virat Kohli: अगर विराट कोहली 35 रन बनाने में कामयाब होते हैं तो इतिहास रच देंगे. ऐसा करते ही विराट इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 27000 रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे.
Virat Kohli, IND vs BAN: कानपुर के ग्रीन पार्क क्रिकेट स्टेडियम में भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट खेला जा रहा है. भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. वहीं, इस टेस्ट में विराट कोहली इतिहास रच सकते हैं. अगर विराट कोहली 35 रन बनाने में कामयाब होते हैं तो इतिहास रच देंगे. ऐसा करते ही विराट इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 27000 रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे. इस वक्त यह रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है.
पूर्व भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने अपने करियर के 623वीं पारी में 27000 रनों का आंकड़ा छुआ था. वहीं, अब तक विराट कोहली 534 इंटरनेशनल मैचों की 593 पारियों में 26965 रन बना चुके हैं. इस तरह विराट कोहली अपने 594वें पारी में ही सचिन तेंदुलकर को पछाड़ सकते हैं. इन दोनों खिलाड़ियों के अलावा इस फेहरिस्त में श्रीलंका के कुमार संगकारा और ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग का नाम है. इन दोनों खिलाड़ियों के नाम 27000 इंटरनेशनल रन दर्ज हैं. अब विराट कोहली के पास खास फेहरिस्त में शामिल होने का मौका है.
इससे पहले चेन्नई टेस्ट में विराट कोहली का बल्ला खामोश रहा था. पहली पारी में विराट कोहली 6 रन बनाकर हसन महमूद का शिकार बने. जबकि दूसरी पारी में महज 17 रन बनाकर चलते बने. इस तरह चेन्नई टेस्ट में विराट कोहली महज 23 रन बना सके. विराट कोहली के टेस्ट करियर पर नजर डालें तो इ खिलाड़ी ने 114 टेस्ट मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया है. टेस्ट फॉर्मेट में विराट कोहली के नाम 48.74 की एवरेज से 8871 रन दर्ज है. अब तक विराट कोहली टेस्ट मैचों में 7 दोहरा शतक के अलावा 29 शतक लगा चुके हैं. साथ ही 30 बार पचास रनों का आंकड़ा पार चुके हैं.
ये भी पढ़ें-
IPL 2025: क्या आशीष नेहरा छोड़ेंगे गुजरात टाइटंस का साथ? सामने आई बड़ी जानकारी