कोहली ने रिद्धिमान साहा को बताया वर्तमान समय का बेहतरीन विकेटकीपर


नई दिल्ली: भारत और श्रीलंका के बीच चल रही तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले दो मैच भारत ने आसानी से जीत लिए हैं. दो मैच में फतह हासिल कर सीरीज पर कब्जा करने वाली टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने अपनी टीम के खिलाड़ियों की जमकर तारीफ की है.
कोहली ने वर्तमान समय में टीम इंडिया के टेस्ट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज़ रिद्धिमान साहा की जमकर तारीफ की है. कोहली के मुताबिक साहा जिस क्रम में बल्लेबाजी कर रहे हैं, वहां वे अपनी भूमिका अच्छी तरह से निभा रहे हैं.
बता दें कि साल 2014 में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था, जिसके बाद से साहा ने उनकी इस कमी को बखूबी निभाया है. साहा की तारीफ करते हुए कोहली ने कहा, “साहा दुनिया के बेहतरीन खिलाड़ी बनने वाले हैं. इस वक्त वे टेस्ट क्रिकेट में सबसे अच्छे विकेटकीपर हैं. आपने पिछले कुछ मैचों में उनकी शानदार विकेटकीपिंग जरूर देखी होगी.”
कोहली का कहना है कि साहा मुश्किल चीजों को आसान बना देते हैं. कप्तान के मुताबिक साहा विकेट की पीछे एक शानदार खिलाड़ी हैं. बता दें कि साहा अब तक 27 टेस्ट मैचों में 33 से ज्यादा की औसत के साथ 1096 रन बना चुके हैं, जिसमें तीन शतक और 5 अर्धशतक शामिल हैं.
यही नहीं विकेटकीपिंग के दौरान उन्होंने इतने ही मैचों में 52 कैच पकड़े हैं और 9 खिलाड़ियों को स्टंप आउट भी किया है. वहीं 9 वनडे मैचों में उन्होंने 17 कैच और एक स्टंप के साथ 18 शिकार बनाए हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL

















