IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल नहीं खेलेंगे विराट कोहली? दुबई से आई टीम इंडिया के लिए बुरी खबर! हो गए चोटिल
Virat Kohli Injured: भारत बनाम न्यूजीलैंड Champions Trophy फाइनल मैच से पूर्व विराट कोहली के चोटिल होने की खबर ने टीम इंडिया को झटका दे दिया है.

Virat Kohli Injury Update: विराट कोहली चोटिल हो गए हैं? ये खबर ऐसे समय में आई है जब चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मैच शुरू होने में 24 घंटे से भी कम समय बाकी रह गया है. क्या विराट, न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल मैच नहीं खेलेंगे? दरअसल दुबई स्थित ICC अकादमी में तेज गेंदबाजी के खिलाफ अभ्यास करते समय गेंद विराट कोहली के पैर में लग गई थी. एक मीडिया रिपोर्ट अनुसार गेंद लगने के बाद 'किंग कोहली' को दर्द से कराहते देखा गया, जिसके बाद उन्होंने अभ्यास भी रोक दिया था.
विराट कोहली चोट का शिकार!
पाकिस्तानी मीडिया चैनल जियो न्यूज के मुताबिक विराट कोहली को अभ्यास के समय घुटने में गेंद लगी. इसके बाद उन्होंने अभ्यास रोक दिया था और टीम इंडिया की मेडिकल टीम तुरंत पूर्व कप्तान के पास पहुंची. विराट के घुटने पर पेन रिलीविंग (दर्द दूर करने वाला) स्प्रे लगाया गया, जिसके बाद पूर्व भारतीय कप्तान मैदान में घुटने पर पट्टी बांधे हुए नजर आए.
रिपोर्ट्स अनुसार अच्छी बात यह है कि विराट की चोट अधिक गंभीर प्रतीत नहीं हो रही है. विराट इस घटना के बाद प्रैक्टिस सेशन छोड़ कर नहीं गए थे. वो तब तक मैदान पर मौजूद रहे जब तक टीम का ट्रेनिंग सेशन समाप्त नहीं हो गया. भारतीय कोचिंग स्टाफ ने बाद में जानकारी देते हुए बताया कि विराट को ज्यादा क्षति नहीं पहुंची है और उम्मीद यही है कि वो फाइनल मैच खेलेंगे.
टीम इंडिया के टॉप बल्लेबाज हैं विराट कोहली
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 टूर्नामेंट में अभी तक विराट कोहली टीम इंडिया के टॉप बल्लेबाज रहे हैं. उन्होंने 4 पारियों में 217 रन बनाए हैं, जिनमें पाकिस्तान के खिलाफ लगाया गया शानदार शतक भी शामिल है. उनके बल्ले से एक फिफ्टी भी आई है. विराट बड़े मैचों के खिलाड़ी हैं, ऐसे में फाइनल के लिए उनका फिट रहना टीम इंडिया के लिए अतिआवश्यक है.
यह भी पढ़ें:
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


















