(Source: ECI | ABP NEWS)
टेस्ट से संन्यास लेने को लेकर विराट कोहली का पहला बयान आया सामने, कहा- 'मैंने दो दिन पहले ही अपनी...'
Virat Kohli: विराट कोहली ने पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह द्वारा आयोजित एक विशेष गाला डिनर में अपनी टेस्ट रिटायरमेंट पर चुप्पी तोड़ी. साथ ही उन्होंने कहा कि अभी 2 दिन पहले ही अपनी दाढ़ी को काला किया है.

विराट कोहली ने पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह द्वारा आयोजित क विशेष गाला डिनर में अपनी टेस्ट रिटायरमेंट पर चुप्पी तोड़ी. साथ ही उन्होंने कहा कि अभी 2 दिन पहले ही अपनी दाढ़ी को काला किया है. इस कार्यक्रम में क्रिस गेल, रवि शास्त्री और पीटरसन भी मौजूद थे.
टेस्ट रिटायरमेंट के सवाल पर विराट कोहली ने क्या दिया जवाब?
कार्यक्रम में युवराज सिंह के साथ क्रिस गेल, केविन पीटरसन और रवि शास्त्री मंच पर थे. विराट कोहली पहले मंच पर नहीं थे, बाद में उन्होंने भी मंच पर दिग्गजों को ज्वाइन किया. प्रोग्राम के अगले हिस्से में 'मीट एंड ग्रीट' सेगमेंट हुआ, जिसमें गौरव कपूर ने होस्ट किया और कोहली के सामने उनकी टेस्ट रिटायरमेंट की बात छेड़ी.
इस पर विराट कोहली ने हंसते हुए कहा, "मैंने 2 दिन पहले ही अपनी दाढ़ी काली की है. जब आपको हर चार दिन में दाढ़ी काली करनी पड़े तो समझ जाते हो कि अब वक्त हो गया है."
रवि शास्त्री की तारीफ में क्या बोले कोहली
कोहली ने पूर्व क्रिकेटर और टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री के साथ मंच साझा किया और उनकी तारीफ़ की. उन्होंने माना कि अगर शास्त्री का समर्थन नहीं होता तो शायद उनका टेस्ट करियर वैसा नहीं होता जैसा आज है.
कोहली ने कहा, "ईमानदारी से कहूं तो रवि भाई के साथ काम नहीं करता तो शायद मेरे साथ टेस्ट क्रिकेट में जो हुआ, वो संभव नहीं था. जिस तरह रवि भाई ने प्रेस कांफ्रेंस में मेरा सपोर्ट किया, ऐसा कम देखने को मिलता है. वह मेरे सफर का अहम हिस्सा रहे हैं."
विराट कोहली ने कब ली थी टेस्ट से रिटायरमेंट
कोहली ने 12 मई, 2025 को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम घोषणा से पहले टेस्ट से रिटायरमेंट ली थी. इससे पहले वह टी20 फॉर्मेट को अलविदा कह चुके थे. टेस्ट की बात करें तो वह पिछले कुछ समय से अपनी फॉर्म से जूझ रहे थे. उनकी आखिरी अंतर्राष्ट्रीय सीरीज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ (BGT) थी.
हालांकि BGT के बाद उन्होंने डोमेस्टिक में भी वापसी की थी, वह रणजी ट्रॉफी के मैच में खेले थे लेकिन वहां भी विफल रहे थे. कोहली से पहले 7 मई को रोहित शर्मा ने भी टेस्ट से रिटायरमेंट ले ली थी. अब कोहली और रोहित सिर्फ ओडीआई फॉर्मेट में खेलते हुए दिखेंगे.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL



















