IND vs AUS: शुभमन गिल हो गए पूरी तरह फिट? दूसरे टेस्ट से पहले इस दिन एक्शन में दिखेंगे
India vs Australia Border Gavaskar Trophy 2024: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में पहला मैच मिस करने वाले शुभमन गिल जानिए कब तक वापसी कर पाएंगे?

Shubhman Gill Injury Update IND vs AUS: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024 शुरू होने से पूर्व अभ्यास मैच खेला गया था, जिसमें शुभमन गिल को अंगूठे में चोट आई थी. इसी चोट की वजह से वो सीरीज का पहला टेस्ट नहीं खेल पाए थे. अब अच्छी खबर आ रही है कि वो भारत बनाम प्राइम मिनिस्टर्स XI मैच से पूर्व टीम इंडिया के साथ अभ्यास करते नजर आएंगे. ये पहला मौका होगा जब सिम्यूलेशन मैच के बाद गिल पहली बार मैदान में उतरेंगे, लेकिन दूसरे टेस्ट में उनके खेलने पर अब भी सवालिया निशान हैं.
रेव स्पोर्ट्ज की एक रिपोर्ट अनुसार शुभमन गिल कैनबेरा में होने वाले भारत बनाम प्राइम मिनिस्टर्स XI से पूर्व अभ्यास करने वाले हैं. याद दिला दें कि उन्हें पर्थ टेस्ट मैच में देवदत्त पडिक्कल ने रिप्लेस किया था, जिसकी दो पारियों में वो शून्य और 25 रन बनाकर आउट हो गए थे. गिल की बात करें तो पहले अटकलें थीं कि अंगूठे की चोट के कारण उन्हें कम से कम दो सप्ताह मैदान से बाहर बिताने पड़ सकते हैं. मगर पहला टेस्ट शुरू होने से पूर्व टीम इंडिया के गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्केल ने संकेत दिए थे कि गिल पहला टेस्ट भी खेल सकते हैं. गिल पहला मैच तो नहीं खेल पाए, लेकिन मोर्केल ने संकेत जरूर दिए कि भारत का यह स्टार बल्लेबाज तेजी से ठीक हो रहा है.
बारिश में धुल सकता है अभ्यास मैच
यह बताते चलें कि कैनबेरा में पिछले कई दिनों से बारिश हो रही है और कल यानी शुक्रवार को भी 20 प्रतिशत बारिश होने का अनुमान है. बारिश के कारण टीम इंडिया का अभ्यास सत्र रद्द होना भी संभव है. 30 नवंबर और 1 दिसंबर को भारत बनाम प्राइम मिनिस्टर्स XI वॉर्मअप मैच खेला जाएगा, लेकिन इन दोनों दिन कैनबेरा में बारिश का अनुमान है.
यह भी पढ़ें:
जय शाह ICC चेयरमैन बनते ही निकाल देंगे पाकिस्तान की हेकड़ी! छिन जाएगी चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी?
Source: IOCL

















