Watch: शतक लगाकर सरफराज खान ने मनाया ऐसा जश्न, ड्रेसिंग रूम से मिला 'स्टैंडिंग ओवेशन', वीडियो वायरल
Sarfaraz Khan Century Celebration: सरफराज खान ने न्यूजीलैंड के खिलाफ बेंगलुरु में खेले जा रहे पहले टेस्ट में शानदार शतक लगाया. इस शतक के बाद उन्होंने अलग ही अंदाज में जश्न मनाया.
IND vs NZ 1st Test Sarfaraz Khan Century Celebration: सरफराज खान ने न्यूजीलैंड के खिलाफ बेंगलुरु में खेले जा रहे पहले टेस्ट में शानदार शतक जड़ा. उन्होंने 110 गेंदों में शतक पूरा किया. शतक लगाने तक सरफराज के बल्ले से 13 चौके और 3 छक्के निकले. शतक के बाद सरफराज ने ऐसा जश्न मनाया कि ड्रेसिंग रूम में मौजूद कप्तान रोहित शर्मा सहित बाकी खिलाड़ियों ने उन्हें 'स्टैंडिंग ओवेशन' दिया.
बीसीसीआई की तरफ से सरफराज के शतक का खास वीडियो शेयर किया गया. उन्होंने न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी के खिलाफ चौका लगाकर शतक पूरा किया. शतक पूरा करने के बाद सरफराज ने बेहद ही शानदार अंदाज में जश्न मनाया. इसके बाद वह साथ में बैटिंग कर रहे ऋषभ पंत के गले लगे. फिर जब कैमरा ड्रेसिंग रूम की तरफ गया, तो वहां मौजूद खिलाड़ियों ने खड़े होकर उनके लिए तालियां बजाईं.
A moment Sarfaraz Khan will remember forever! ☺️
— BCCI (@BCCI) October 19, 2024
He is jubilant, Rishabh Pant applauds & the dressing room on its feet! 👏 👏
Live ▶️ https://t.co/8qhNBrrtDF#TeamIndia | #INDvNZ | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/pwt12jHfND
वापसी की राह पर लौटी टीम इंडिया
सरफराज खान और ऋषभ पंत की शादनदार पारी की बदलौत टीम इंडिया वापसी की राह पर लौटती हुई दिख रही है. बारिश के कारण मुकाबला रुका, जिसके बाद लंच भी हो गया. लंच तक पंत और सरफराज ने 113* (132 गेंद) रनों की साझेदारी कर ली है. इससे पहले सरफराज खान और विराट कोहली के बीच 136 (163 गेंद) रनों की साझेदारी हुई थी. इन दिनों की साझेदारी की बदौलत टीम इंडिया ने मुकाबले में अपनी स्थिति मजबूत की.
अब भारतीय टीम 12 रन से पीछे है. बता दें कि टीम इंडिया पहली पारी में सिर्फ 46 रनों पर ऑलआउट हो गई थी. इसके बाद न्यूजीलैंड ने अपनी पहली पारी में बैटिंग करते हुए 402/10 रन बोर्ड पर लगाए थे. इसके बाद टीम इंडिया बहुत ही ज्यादा पिछड़ती हुई दिख रही थी. लेकिन फिर दूसरी पारी में टीम इंडिया पूरी तरह से भरपाई करती हुई दिख रही है. दूसरी पारी में टीम इंडिया की शानदार वापसी के बाद मैच एक बार फिर दिलचस्प हो गया है. अब देखना दिलचस्प होगा कि मुकाबले का नतीजा क्या निकलता है.
ये भी पढ़ें...
99 मैच के बाद भी टीम इंडिया से दूर, इस बल्लेबाज को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी ट्रॉफी से है बड़ी उम्मीद