साई सुदर्शन होंगे भारत के अगले सुपरस्टार, मिल गया सबूत; 20 जून को डेब्यू से विराट-गांगुली-द्रविड़ कनेक्शन
Sai Sudharsan Test Debut Connection: भारत-इंग्लैंड के बीच लीड्स में पहला टेस्ट मैच चल रहा है. आज के मैच से साई सुदर्शन ने टीम इंडिया में डेब्यू किया है. लेकिन साई के डेब्यू से एक खास कनेक्शन है.

Sai Sudharsan Test Debut On 20 June: भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मैच आज शुक्रवार, 20 जून से शुरू हो गया है. पहला टेस्ट मैच लीड्स के हेडिंग्ले स्टेडियम में खेला जा रहा है. आज इंग्लैंड के खिलाफ पहले मैच से साई सुदर्शन ने टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया है. पहले मैच में सुदर्शन बिना खाता खोले ही पवेलियन वापस लौट गए हैं. लेकिन साई सुदर्शन की डेब्यू मैच की तारीख कुछ अलग ही बात बयां कर रही है, जिससे ये उम्मीद लगाई जा रही है कि सुदर्शन आने वाले समय में टीम इंडिया के सुपरस्टार बन सकते हैं.
चेतेश्वर पुजारा ने दी टेस्ट कैप
भारतीय क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा ने साई सुदर्शन को टेस्ट कैप दी और इस युवा खिलाड़ी का टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू कराया. टीम के सभी खिलाड़ियों ने साई सुदर्शन का तालियां बजाकर टीम में स्वागत किया और उनका हौसला बढ़ाया. सुदर्शन का टेस्ट कैप नंबर 317 है.
Test Cap number 3⃣1⃣7⃣
— BCCI (@BCCI) June 20, 2025
Congratulations to Sai Sudharsan, who is all set to make his Test Debut 🙌
Updates ▶️ https://t.co/CuzAEnBkyu#TeamIndia | #ENGvIND pic.twitter.com/wn8kaXdln6
सुदर्शन का 20 जून से खास कनेक्शन
साई सुदर्शन ने 20 जून के दिन टीम इंडिया के लिए टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया है. इस तारीख से क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी राहुल द्रविड़, सौरव गांगुली और विराट कोहली का भी खास कनेक्शन है. इन तीनों महान खिलाड़ियों ने भी 20 जून को ही टेस्ट क्रिकेट में कदम रखा था.
- सौरव गांगुली और राहुल द्रविड़ ने भारत की टेस्ट टीम में एक साथ कदम रखा था. केवल भारत ही नहीं, बल्कि वर्ल्ड क्रिकेट में ऊंचा मुकाम हासिल करने वाले इन दोनों खिलाड़ियों ने 20 जून, 1996 में अपने टेस्ट करियर की शुरुआत की थी. इन दोनों खिलाड़ियों ने इंग्लैंड के खिलाफ ही अपना पहला टेस्ट मैच खेला था.
- भारतीय टीम के पूर्व टेस्ट क्रिकेटर विराट कोहली ने भी 20 जून से ही अपने टेस्ट करियर की शुरुआत की थी. विराट ने अपना पहला टेस्ट मैच साल 2011 में वेस्ट इंडीज के खिलाफ खेला था.
- साई सुदर्शन का भी टेस्ट डेब्यू 20 जून से ही हुआ है. सौरव गांगुली, राहुल द्रविड़ और विराट कोहली, ये तीनों खिलाड़ी ही भारतीय टीम की शान हैं और इनका टेस्ट क्रिकेट में एक अहम योगदान है. साई सुदर्शन से भी लोग इसी तरह के प्रदर्शन की उम्मीद कर रहे हैं. लेकिन अभी के समय में सुदर्शन को विराट, गांगुली या द्रविड़ से तुलना करना काफी जल्दबाजी है. अभी इस युवा खिलाड़ी को एक लंबी पारी खेलना बाकी है.
यह भी पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
















