Father's Day पर Sachin ने पिता को किया याद, वीडियो के जरिए दिखाई बचपन की दिलचस्प तस्वीरें
Sachin Tendulkar VIDEO: सचिन तेंदुलकर ने खास अंदाज में अपने पिताजी को याद किया. उन्होंने फादर्स डे के मौके पर एक वीडियो शेयर किया है.

Sachin Tendulkar Father's Day: 19 जून को दुनिया भर में फादर्स डे मनाया जाता है. इस मौके पर लोग अपने पिता से जुड़ी अच्छी यादों को शेयर करते हैं. इसके अक्सर लोग सोशल मीडिया का सहारा लेते हैं. इस क्रम में आम लोगों के साथ-साथ क्रिकेट जगत की हस्तियां भी शामिल हो गई हैं. इस खास मौके पर भारतीय क्रिकेट टीम के महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर ने एक वीडियो शेयर किया है. इसमें उनके बचपन की कई तस्वीरें शामिल हैं. इसके साथ-साथ सचिन की मां ने उनकी बचपन की यादों को साझा किया है.
सचिन ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है. इसमें उन्होंने फादर्स डे के मौके पर अपने पिता से जुड़ी यादें शेयर की हैं. सचिन ने कहा, ''मेरे पिता ने मुझे हमेशा यही सीख दी कि जिंदगी में कभी शॉर्टकट मत लेना. खुद को हमेशा अपने लक्ष्य के लिए अच्छी तरह तैयार करना. इसके साथ-साथ सबसे जरूरी यह है कि कभी अपने जीवन के मूल्यों को मत गिरने देना.''
उनकी मां ने कहा कि सचिन के पिताजी ने बच्चों पर कभी अपनी मर्जी नहीं चलाई. उन पर किसी भी काम को लेकर दबाव नहीं बनाया. बच्चे जब उनकी तस्वीर को देखते हैं तो लगता है कि उनके मन में अपने पिताजी के लिए कितना कुछ था और है.
Every child's first Hero is his father. I was no different. Even today, I remember what he taught me, his unconditional love & how he let me find my own path. Happy Father's Day everyone!#FathersDay pic.twitter.com/fgWQPr8jc6
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) June 19, 2022
यह भी पढ़ें : MS Dhoni: ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने धोनी की तारीफ में किया पोस्ट, बताया क्यों महान फिनिशर थे पूर्व भारतीय कप्तान
Deepak Chahar Dance Video: दीपक चाहर ने जया भारद्वाज संग किया डांस, वीडियो शेयर कर लिखी ये बात
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL

















