Roger Federer Retires: राफेल नडाल से लेकर सचिन तेंदुलकर तक, इन दिग्गज हस्तियों ने फेडरर के लिए शेयर की खास पोस्ट
Roger Federer: रोजर फेडरर अगले हफ्त लंदन में होने वाले लेवर कप के बाद टेनिस कोर्ट में नजर नहीं आएंगे. उन्होंने गुरुवार को एक सोशल मीडिया पोस्ट में अपने संन्यास का एलान किया.

Roger Federer Retires: टेनिस के महान खिलाड़ियों में खुद को शुमार कर चुके रोजर फेडरर (Roger Federer) संन्यास का एलान कर चुके हैं. गुरुवार को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए उन्होंने बताया कि वह टेनिस को अलविदा कहने जा रहे हैं. अगले हफ्ते लंदन में होने वाला लेवर कप उनके करियर का आखिरी टूर्नामेंट होगा. उनके इस एलान के बाद टेनिस प्रेमियों से लेकर खेल और कला जगत की दिग्गज हस्तियां उनके लिए स्पेशल पोस्ट कर रही हैं.
मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने लिखा है, 'हमें आपके टेनिस खेलने के अंदाज से प्यार था. आपका टेनिस देखने की आदत सी हो गई थी और आदत कभी नहीं छूटती. वह हमारा हिस्सा हो जाती है. इतनी सारी शानदार यादें देने के लिए धन्यवाद.'
What a career, @rogerfederer. We fell in love with your brand of tennis. Slowly, your tennis became a habit. And habits never retire, they become a part of us.
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) September 15, 2022
Thank you for all the wonderful memories. pic.twitter.com/FFEFWGLxKR
फेडरर के मुख्य प्रतिद्वंद्वी राफेल नडाल ने भी एक स्पेशल पोस्ट शेयर किया. उन्होंने लिखा, 'यह मेरे लिए और पूरे खेल जगत के लिए एक निराश करने वाला दिन है. मेरे लिए यह बड़े गर्व की बात है कि मुझे आपके साथ इतने साल शेयर करने का मौका मिला.' नडाल ने यह भी लिखा कि भविष्य में कई ऐसी चीजें होंगी जो वह साथ-साथ करेंगे. नडाल ने फेडरर के भविष्य के लिए भी उन्हें शुभकामनाएं दीं.
Dear Roger,my friend and rival.
— Rafa Nadal (@RafaelNadal) September 15, 2022
I wish this day would have never come. It’s a sad day for me personally and for sports around the world.
It’s been a pleasure but also an honor and privilege to share all these years with you, living so many amazing moments on and off the court 👇🏻
फेडरर के इस रिटायरमेंट पर टेनिस समेत सभी खेल जगत के सितारों का रिएक्शन आया. विराट कोहली ने उनकी इंस्टा पोस्ट पर 'सर्वकालिक महान खिलाड़ी' लिखकर रिएक्शन दिया. वहीं, बेयर ग्रिल्स और ह्यूज जैकमैन जैसे स्टार्स ने भी फेडरर को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं. एटीपी से लेकर विंबलडन के ट्विटर हैंडल से भी फेडरर को याद किया गया.
So grateful for this moment ❤️#Wimbledon | @rogerfederer pic.twitter.com/ECe89cFmQS
— Wimbledon (@Wimbledon) September 15, 2022
Legend of the game.@rogerfederer 🧡 pic.twitter.com/zztdM9THmc
— Roland-Garros (@rolandgarros) September 15, 2022
“I will never, ever forget that rally!”@rogerfederer • @RafaelNadal • #AusOpen pic.twitter.com/SNNwqYckKt
— #AusOpen (@AustralianOpen) September 16, 2022
🕰 24 years.
— ATP Tour (@atptour) September 15, 2022
🎾 1526 singles matches.
🎉 1,251 wins.
🥇 310 weeks as No. 1.
🏆 103 titles.
2️⃣0️⃣ Grand Slams.
💪 0 match retirements.
Roger. Federer.@rogerfederer | #RForever pic.twitter.com/fJsAafHVCi
यह भी पढ़ें...
T20 World Cup में कैसा होना चाहिए टीम इंडिया का बैटिंग ऑर्डर? दो पूर्व क्रिकेटर्स से मिले यह जवाब
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
















