विराट कोहली के गुस्से से रिषभ पंत को लगता है डर
विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत ने कहा कि उन्हें भारतीय कप्तान विराट कोहली के गुस्से से डर लगता है.

आईपीएल सीज़न 2018 में दूसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज़ रिषभ पंत एक बार फिर से आईपीएल में अपना कमाल दिखाने को तैयार हैं. रिषभ पंत को पिछले सीज़न अपने कमाल प्रदर्शन की वजह से टीम इंडिया तक पहुंच गए.
अब उन्हीं विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत ने कहा कि उन्हें भारतीय कप्तान विराट कोहली के गुस्से से डर लगता है.
पंत ने अपनी आईपीएल टीम दिल्ली कैपिटल्स की अधिकारिक वेबसाइट पर एक वीडियो में कहा,‘‘मैं किसी से नहीं डरता लेकिन विराट भैया के गुस्से से डर लगता है.’’
उन्होंने कहा,‘‘लेकिन अगर आप सबकुछ सही तरह से कर रहे हो तो वो (कोहली) गुस्सा क्यों होगा.’’Rapid Rishabh! ⚡@RishabPant777 ki batting aur rapid-fire jawaab, entertainment ho toh aisa! 😍 Watch and enjoy! #ThisIsNewDelhi #DelhiCapitals pic.twitter.com/lFkxbjq29r
— Delhi Capitals (@DelhiCapitals) March 21, 2019
पंत ने कहा,‘‘लेकिन अगर आप गलती करते हो और कोई आपसे नाराज हो जाता है तो...यह अच्छा है क्योंकि आप अपनी गलतियों से ही सीख लेते हो. ’’
पंत ने खेल के तीनों प्रारूपों में कुछ अच्छी पारियां खेली हैं और महेंद्र सिंह धोनी के संन्यास लेने के बाद उनकी जगह लेने को तैयार हैं. हालांकि उनकी विकेटकीपिंग से कभी कभार निराश हो जाते हैं.
हाल में कोहली गुस्सा हो गये थे जब पंत ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे वनडे के दौरान धोनी की तरह की स्टंपिंग के प्रयास में एक रन गंवा दिया था.
Source: IOCL

















