झाड़ू-पोछा लगाने का किया काम, पिता थे क्रिकेट के खिलाफ; रोंगटे खड़े कर देगी रिंकू सिंह की कहानी
Rinku Singh: लगातार पांच छक्के लगाकर पहचान बनाने वाले रिंकू सिंह आज अपना 27वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस खास मौके पर हम आपको रिंकू सिंह के संघर्ष की कहानी बताएंगे.
Rinku Singh Struggle Story 27th Birthday: भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज रिंकू सिंह (Rinku Singh) आज यानी 12 अक्टूबर (शुक्रवार) को अपना 27वां जन्मदिन मना रहे हैं. मौजूदा वक्त में रिंकू भारत की टी20 टीम के मुख्य खिलाड़ियों में से एक हैं. टी20 के अलावा वह टीम इंडिया के लिए वनडे भी खेल चुके हैं. रिंकू तेज तर्रार बैटिंग करने के लिए मशहूर हैं. हालांकि रिंकू के लिए यहां तक पहुंचना बिल्कुल भी आसान नहीं रहा. उन्हें क्रिकेट के खातिर झाड़ू-पोछा लगाने का भी काम करना पड़ा.
अपनी कहानी बताते हुए रिंकू तमाम इंटरव्यू में इस बात का खुलासा कर चुके हैं कि उन्होंने झाड़ू-पोछा लगाने का भी काम किया है. रिंकू के बड़े भाई ऑटो रिक्शा चलाने का काम करते थे. घर की हालत को मद्दे नजर रखते हुए बड़े भाई ने रिंकू को झाड़ू-पोछा लगाने के काम पर रखवा दिया. रिंकू इस काम में टिक नहीं सके और काम छोड़कर उन्होंने फिर से क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया.
क्रिकेट के खिलाफ थे रिंकू के पिता
रिंकू के घर की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी और यही वजह थी कि उनके पिता खानचन्द्र सिंह रिंकू के क्रिकेट खेलने के खिलाफ थे. खानचन्द्र जी घरों में गैस सिलेंडर पहुंचाने का काम किया करते थे और वह चाहते थे कि रिंकू पढ़-लिखकर कुछ बने, जिससे घर की आर्थिक स्थिति में सुधार आए, लेकिन रिंकू को क्रिकेट के अलावा कुछ और समझ ही नहीं आता था. रिंकू का यही जुनून उन्हें टीम इंडिया तक लेकर आया.
आईपीएल 2023 में 5 छक्कों ने चमकाई किस्मत
आईपीएल में नाम बनाने से काफी पहले ही रिंकू उत्तर प्रदेश के लिए फर्स्ट क्लास क्रिकेट में डेब्यू कर चुके थे, लेकिन उन्हें वो पहचान नहीं मिल पाई थी. फिर आईपीएल 2023 में रिंकू को केकेआर की तरफ से सीजन में 14 मैच खेलने का मौका मिला. इसी सीजन में उन्होंने गुजरात के खिलाफ एक मुकाबले में टीम को आखिरी ओवर में लगातार 5 छक्के लगाकर जीत दिलाई. बस इन्हीं पांच छक्कों ने रिंकू की किस्मत चमका दी.
ये भी पढ़ें...