एक्सप्लोरर
आर अश्विन की गेंदबाजी एक बार फिर विवादों में, फैंस ने कहा- ये होनी चाहिए डेड बॉल
आखिरी ओवर कर रहे अश्विन ने कुछ अलग करने की कोशिश की जिससे सभी हैरान रह गए. इस मुकाबले को रविचंद्रन अश्विन के शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन के चलते दिन्ग्दुल ड्रैगन्स की टीम ने 10 रन के अंतर से जीत लिया.

आर अश्विन हमेशा से ही मैदान पर कुछ अलग करते आएं हैं चाहे वो नॉन स्ट्राइकर बल्लेबाज को गेंदबाजी से पहले आउट करना या फिर एक अलग बॉलिंग एक्शन. तमिलनाडु प्रीमियर लीग में रविचंद्रन अश्विन की कप्तानी वाली दिन्ग्दुल ड्रैगन्स और चेपक सुपर जाइल्स के बीच मैच खेला गया. इस मैच में अश्विन की टीम ने 10 रन से जीत हासिल कर ली. दरअसल आखिरी ओवर में चेपक सुपर गिलीज को जीत के लिए दो गेंदों में 17 रन की जरूरत थी आखिरी ओवर कर रहे अश्विन ने कुछ अलग करने की कोशिश की जिससे सभी हैरान रह गए. अश्विन ने इस गेंद को फेंकते समय गलत पैर का इस्तेमाल किया और पूरा हाथ घुमाते ही गेंद फेंक डाली. जैसे ही अश्विन ने गेंद फेंकी बल्लेबाज के साथ फैंस भी चौंक गए. हालांकि इस मुकाबले को रविचंद्रन अश्विन के शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन के चलते दिन्ग्दुल ड्रैगन्स की टीम ने 10 रन के अंतर से जीत लिया. नियम के अनुसार अगर आप गेंद फेंक रहे हैं तो वो बिल्कुल ठीक गेंद होनी चाहिए. पूरा हाथ आपका कंधे तक जाना चाहिए. तो वहीं गेंद फेंकते समय आपका हाथ सीधे होना चाहिए. हालांकि इसी को देखते हुए अब फैंस पूछे रहे हैं कि क्या ये गेंद सही थी.
अश्विन की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में नौ विकेट खोकर 115 रन बनाए. कप्तान अश्विन ने बल्लेबाजी में शानदार प्रदर्शन किया और 19 गेंदों में 37 रन बनाए. अपनी इस पारी में उन्होंने पांच चौके और एक छक्का लगाया.Ravi Ashwin being unpredictable.#TNPL #TNPL2019 pic.twitter.com/CJJkPpsCR4
— Shrii (@4th_Umpire_) July 19, 2019
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
ओटीटी
महाराष्ट्र
Source: IOCL


















