एक्सप्लोरर
पाकिस्तान ने अंडर-19 विश्व कप से नसीम शाह का नाम वापस लिया
बोर्ड ने कहा है कि उसने व्यवहारिक सोच को दर्शाते हुए शाह का नाम वापस लिया है, क्योंकि वह पाकिस्तान की सीनियर टीम से तीन टेस्ट खेल चुके हैं.

पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका में इसी महीने से शुरू हो रहे अंडर-19 विश्व कप से तेज गेंदबाज नसीम शाह का नाम वापस ले लिया है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने एक बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी. शाह की जगह मोहम्मद वसीम जुर को टीम में जगह मिली है. बोर्ड ने कहा है कि उसने व्यवहारिक सोच को दर्शाते हुए शाह का नाम वापस लिया है, क्योंकि वह पाकिस्तान की सीनियर टीम से तीन टेस्ट खेल चुके हैं. पीसीबी के मुख्य कार्यकारी वसीम खान ने कहा, "आईसीसी अंडर-19 विश्व कप भविष्य के सितारों के लिए बड़ा मंच है. साथ ही यह युवा खिलाड़ियों को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के लिए तैयार करता है. नसीम शाह ने हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया है और अपने आप को साबित किया है." बयान के मुताबिक, "उनके बाहर होने से पाकिस्तान अंडर-19 टीम के विश्व कप जीतने के अभियान का धक्का नहीं लगेगा, क्योंकि चयनकर्ताओं ने ऐसी टीम चुनी है, जो अनुभवी है और आत्मविश्वास से भरी है."
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
बॉलीवुड
Source: IOCL
















