विश्व कप टीम में जगह बनाना चाहता है टीम इंडिया का नया स्पीड स्टार
जहीर खान से मिली मदद के बाद अब निगाहें विश्व कप टीम पर

दो मैचों की टेस्ट सीरीज में के बाद भारतीय और वेस्टइंडीज के बीच पांच मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी. पहला मुकाबला रविवार को गुवाहाटी में खेला जाएगा. भारतीय थिंक टैंक इन सीरीज के साथ विश्व कप की टीम बनाने में लगी है ऐसे में नए-नए टीम से जुड़े बायें हाथ के तेज गेंदबाज खलील अहमद इस मौके का पूरा फायदा उठाने चाहते हैं. खलील चाहते हैं कि वो अपनी गेंदबाजी की बदौलत विश्व कप टीम में जगह बना सकें.
खलील ने दुबई में एशिया कप की खिताबी जीत के दौरान भारतीय टीम में डेब्यू किया और गेंद को स्विंग करने की अपनी काबिलियत से टीम के कप्तान रोहित शर्मा को प्रभावित किया था.
भारत के साउथ अफ्रीका के खिलाफ अगले साल पांच जून को शुरूआती मैच से शुरू होने वाले विश्व कप अभियान से पहले केवल 18 वनडे खेले जाने हैं और खलील ने अपनी प्राथमिकता तय कर ली हैं.
खलील ने रविवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे से पहले कहा, ‘‘विश्व कप के मद्देनजर यह मेरे लिए अच्छी तैयारी होगी. मैं विश्व कप से पहले ज्यादा से ज्यादा विकेट अपने नाम करना चाहता हूं. अगर मुझे विश्व कप के लिये चुना जाता है तो इससे मेरे आत्मविश्वास में भी बढ़ोतरी होगी और मुझ पर कम दबाव होगा. ’’
राजस्थान के इस 20 वर्षीय गेंदबाज को लगता है कि दिल्ली डेयरडेविल्स में मेंटर जहीर खान से उन्हें बेहतरीन गेंदबाजी करने में काफी मदद मिली. खलील ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि मैं उनकी (जहीर की) सलाह से बेहतरीन गेंदबाज बन गया हूं.’’
उन्होंने कहा, ‘‘मैंने दिल्ली डेयरडेविल्स के साथ दो साल के कार्यकाल के दौरान जहीर भाई के साथ काफी समय बिताया. हम आईपीएल के दौरान अलग अलग परिस्थितियों में खेले थे और वह हमेशा इस बारे में बात करते थे कि अलग अलग तरह की पिच पर किस तरह से गेंदबाजी करनी चाहिए.’’
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
















