रूट ने दी स्टोक्स को सलाह, बताया किस तरीके से करनी है कप्तानी
वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में जोए रूट नहीं खेलेंगे. रूट की अनुपस्थिति में स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स को पहली बार टीम की कमान संभालने का मौका मिला है.

करीब चार महीने के ब्रेक के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट की वापसी होने जा रही है. 8 जुलाई को इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट खेला जाएगा. हालांकि इंग्लैंड की टीम इस मैच में अपने रेगुलर कप्तान जोए रूट के बिना ही मैदान पर उतरेगी. रूट की अनुपस्थिति में बेन स्टोक्स पहली बार नेशनल टीम की कमान संभालेंगे. रूट ने मैच से पहले स्टोक्स को अपने तरीके से कप्तानी करने की सलाह दी है.
एजेस बाउल पर शुरू हो रहे इस मैच में रूट बच्चे के जन्म के कारण नहीं खेल रहे हैं. स्टोक्स ने कहा, "मुझे ज्यादा सलाह नहीं दी गई है, हालांकि इधर-उधर से कई तरह के विचार सामने आ रहे हैं. कल जब मैंने ब्लेजर के साथ अपना फोटो शूट खत्म किया तब मुझे अपने लिए सबसे अच्छा संदेश मिला. रूट ने मुझे संदेश भेजा था जिसमें लिखा था, अपने तरीके से खेलो."
पहली बार कप्तान बने हैं स्टोक्स
पहली बार कप्तानी करने जा रहे स्टोक्स ने कहा कि वह टीम के अनुभवी खिलाड़ियों से सलाह लेते रहेंगे. उन्होंने साथ ही कहा कि रूट भी उनके लिए घर से उपलब्ध होंगे. उन्होंने कहा, "मैं दूसरे लोगों से सलाह लेने में हिचकिचाऊंगा नहीं. और रूट यहां नहीं हैं तो इसका मतलब यह नहीं है कि मैं उनका उपयोग नहीं करूंगा."
इंग्लैंड के 81वें टेस्ट कप्तान बनने जा रहे स्टोक्स ने कहा, "रूट काफी खुले इंसान हैं और वह दूसरे खिलाड़ियों सलाह लेते रहते हैं इसलिए अगर मैं ऐसा नहीं करूंगा तो यह वेबकूफी होगी. हमारी टीम में कई अनुभवी खिलाड़ी हैं और अगर मैं उनसे बात नहीं सीखूंगा तो यह अच्छा नहीं होगा."
इंग्लैंड की टीम पहले ही टेस्ट मैच के लिए अपने 13 खिलाड़ियों का एलान कर चुकी है. हालांकि प्लेइंग इलेवन का एलान टॉस के वक्त ही होगा. इंग्लैंड पहले टेस्ट मैच में अपने दो अनुभवी खिलाड़ियों जोस बटलर और मोइन अली के बिना ही खेलेगी. इन दोनों को 13 सदस्यों की टीम में जगह नहीं मिली. ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड 8 साल बाद इंग्लैंड की धरती पर टेस्ट मैच मिस कर सकते हैं.
ENG Vs WI: 117 दिन के बाद बदला हुआ नज़र आएगा क्रिकेट, रिजर्व खिलाड़ी ही बनेंगे बॉल ब्वॉयटॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
















